गंगाशहर में मासखमण तपस्या का जैन संस्कार विधि से तप संपूर्ति अनुष्ठान



गंगाशहर 16 सितंबर। तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप), गंगाशहर ने विनय चोपड़ा और श्रीमती सारिका चोपड़ा के सजोड़े मासखमण (27 दिन) तपस्या का तप संपूर्ति अनुष्ठान आयोजित किया। यह कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें परिवार और समाज के लोग शामिल हुए।




कार्यक्रम का विवरण
सुबह 8:15 बजे शुरू हुए इस अनुष्ठान को जैन संस्कारक धर्मेंद्र डाकलिया, पवन छाजेड़ और देवेंद्र डागा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कराया। इस दौरान तेयुप के साथी कुणाल छाजेड़ ने सहयोग किया।
शुरुआत: कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई, जिसके बाद मंगल भावना यंत्र की स्थापना की गई। अनुष्ठान के दौरान मांगलिक मंत्रों का उच्चारण और गीतिकाएं गाई गईं। जैन संस्कारक धर्मेंद्र डाकलिया ने जैन संस्कार विधि के महत्व को समझाया। दोनों तपस्वियों को अगले एक वर्ष के लिए आध्यात्मिक संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया गया। तेयुप अध्यक्ष ललित राखेचा ने युगल तपस्वियों की साधना की सराहना की। परिवार की ओर से आसकरण बोथरा ने तेयुप और संस्कारकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में तेयुप गंगाशहर ने तपस्वी युगल को मंगल भावना यंत्र भेंट किया।

