कामिनी विमल भोजक ‘समाज गौरव’ सम्मान से सम्मानित



बीकानेर, 16 सितंबर। बीकानेर की जानी-मानी समाजसेवी और महिला नेत्री श्रीमती कामिनी विमल भोजक को बेंगलुरु में आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में ‘समाज गौरव’ सम्मान से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान महिला उत्थान और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।
मातृशक्ति की मिसाल
बेंगलुरु के एक पांच सितारा होटल में आयोजित अखिल भारतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में, राष्ट्रीय संरक्षक सुनील शर्मा ने कामिनी भोजक को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब मातृशक्ति किसी काम को करने का जिम्मा उठाती है तो उसे पूरा करके ही दिखाती है। उन्होंने समाज के पिछड़े और जरूरतमंद लोगों के लिए कामिनी भोजक के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे एक मिसाल बताया।




जरूरतमंदों की सेवा ही जीवन का ध्येय
सम्मान प्राप्त करने के बाद, कामिनी भोजक ने पूरे भारत से आए प्रतिनिधिमंडल और सुनील शर्मा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य हर जरूरतमंद व्यक्ति को उसका हक दिलाना और उसकी सहायता करना है। उन्होंने कहा कि सभी के आशीर्वाद से वह यह कार्य लगातार जारी रखेंगी।
कामिनी विमल भोजक को यह सम्मान मिलने पर बीकानेर के सामाजिक संगठनों और लोगों ने खुशी जाहिर की है।

