त्रिभाषा एकल काव्य पाठ और सम्मान समारोह 27 सित. को



बीकानेर, 19 सितंबर । बीकानेर में स्वर्गीय नरपत सिंह सांखला की स्मृति में नरपत सिंह सांखला स्मृति संस्थान द्वारा त्रिभाषा एकल काव्य पाठ श्रृंखला के तहत एक और कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हिंदी, उर्दू और राजस्थानी भाषा के रचनाकारों का यह एकल काव्य पाठ और सम्मान समारोह 27 सितंबर, शनिवार को होगा। संस्थान के सचिव और कार्यक्रम संयोजक कासिम बीकानेरी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि और कथाकार कमल रंगा करेंगे।




संस्थान के संस्थापक और समन्वयक संजय सांखला ने जानकारी दी कि इस श्रृंखला की पाँचवीं कड़ी में तीन भाषाओं के कवि अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे: हिंदी: वरिष्ठ कवयित्री मोनिका गौड़, उर्दू: वरिष्ठ शायर जिया उल हसन कादरी , राजस्थानी: युवा कवि पुनीत कुमार रंगा । यह आयोजन 27 सितम्बर को शाम 6 बजे रानी बाजार सर्किल के पास स्थित सांखला साहित्य सदन में होगा। इस दौरान संस्थान द्वारा तीनों रचनाकारों को ‘स्वर्गीय नरपत सिंह सांखला स्मृति साहित्य सम्मान’ भी प्रदान किया जाएगा।

