ऑडिट और रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथियों को बढ़ाने का अनुरोध पत्र भेजा



बीकानेर , 20 सितम्बर। व्यापारियों की मांग पर, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर ऑडिट और रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथियों को बढ़ाने का अनुरोध किया है। यह अनुरोध देशभर के व्यापारियों को तकनीकी समस्याओं और आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए राहत देने के लिए किया गया है।
प्रमुख माँगें और कारण




- ऑडिट और रिटर्न की अंतिम तिथि: 30 सितंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर की जाए।
- कॉर्पोरेट ऑडिट रिपोर्ट की अंतिम तिथि: 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर की जाए।
पत्र में इन मांगों के पीछे सात मुख्य कारण बताए गए हैं, जिनमें यूटिलिटी जारी करने में देरी, पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ियाँ, और त्योहारों का सीजन जैसी दिक्कतें शामिल हैं। मंडल का मानना है कि इन तिथियों को बढ़ाने से करदाता बिना किसी जुर्माने के, पारदर्शिता और सटीकता के साथ अपने रिटर्न भर सकेंगे।


यह पत्र व्यापारियों, उद्योगपतियों और चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थाओं की ओर से लिखा गया है। पत्र लिखने से पहले हुई बैठक में सचिव संजय जैन सांड, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल, कमल बोथरा, सह-सचिव प्रेम रतन जोशी, जनक प्रकाश हर्ष, मनोज सोलंकी, शान्ति लाल कोचर, सी ए माणकचंद कोचर, सीए विनोद पारख और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।