मंगलवार , 23 सितम्बर देश दुनिया के 44 मुख्य समाचार



प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आसोज सुदी -2
===============================
1 पीएम मोदी ने नवरात्रि के अवसर पर देश को पत्र लिखकर ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के तहत स्वदेशी अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से आम जनता की बचत बढ़ेगी।
2 फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पीएम मोदी को अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने पर बात करनी चाहिए थी।
3 पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश को ₹5100 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी, और कांग्रेस पर निशाना साधा।
4 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार प्रधानमंत्री के ‘गरीबों, युवाओं, किसानों व महिलाओं की सेवा’ के संकल्प का प्रमाण हैं।
5 यूपी के हरदोई में मोमबत्ती और बाइबिल रखकर गरीब हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
6 दिल्ली दंगा मामले में शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।
7 बॉम्बे हाई कोर्ट की एक बेंच ने मराठा समुदाय को ‘कुनबी’ प्रमाणपत्र देने के फैसले पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया।




8 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर मोरक्को पहुँचे हैं। उन्होंने इस यात्रा को भारत और मोरक्को के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम बताया।
9 मोरक्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र कर पाकिस्तान पर हमला बोला और कहा कि हमने धर्म देखकर नहीं, कर्म देखकर मारा है।
10 सुप्रीम कोर्ट ने कुछ हाई कोर्ट जजों की केस टालने की आदत को ‘खतरनाक’ और ‘छवि के लिए नुकसानदायक’ बताया।
11 लालू परिवार में कलह की खबर सामने आई है, जिसमें रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर अपने परिवार के सदस्यों को अनफॉलो कर दिया है।
12 आजम खान को सभी 72 मामलों में जमानत मिलने के बाद 23 महीने बाद जेल से रिहा किया जाएगा।
13 मोदी सरकार ने नवरात्रि पर 25 लाख लोगों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का तोहफा दिया है।
14 जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो के बीच बैठक हुई। H-1B वीजा और व्यापार से जुड़े तनाव के बीच रुबियो ने कहा कि “अमेरिका के लिए भारत महत्वपूर्ण है”।



15 फ्रांस ने UNGA में फिलिस्तीन को मान्यता दी। फिलिस्तीनी राष्ट्रपति अब्बास ने कहा कि हमास को हथियार डालने होंगे।
16 अमेरिका द्वारा H-1B वीजा फीस बढ़ाने के जवाब में, चीन ने K-वीजा लॉन्च किया है, जबकि ब्रिटेन वीजा शुल्क खत्म करने पर विचार कर सकता है।
17 पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने ही लोगों पर बम गिराए, जिसमें 30 नागरिक मारे गए। सेना ने दावा किया कि यहाँ तालिबान बम बना रहा था।
18 एक 13 साल का बच्चा काबुल से दिल्ली आने वाली फ्लाइट के पहिए के पास छिपकर आ गया, जिससे हर कोई हैरान रह गया।
19 अडानी पावर का शेयर 2 दिन में 35% चढ़ गया, जिससे अडानी ग्रुप का मार्केट कैप ₹15 लाख करोड़ के पार चला गया।
20 दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को होगी, जो दोपहर 1:45 से 2:45 तक चलेगी।
21 भारत से लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान ने फिर से ICC में शिकायत दर्ज कराई है।

22 आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा हुए। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि मेरे लोग बताकर मुसाफिरों को परेशान कर रही है। वहीं, शिवपाल यादव ने कहा कि आजम खान हमेशा सपा के साथ रहेंगे।
23 बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर को ₹100 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा है।
24 एक आरटीआई जवाब में यह सामने आया है कि अयोध्या मस्जिद योजना को विकास प्राधिकरण ने एनओसी लंबित होने के कारण खारिज कर दिया है।
25 दिल्ली की मुख्यमंत्री ने संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों को चेतावनी देते हुए स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।
26 राहुल गांधी की निर्वाचन आयोग पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी।
27 National Awards 2025 की घोषणा हो चुकी है। शाहरुख खान को पहली बार, और मोहनलाल को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी को भी सम्मानित किया गया है।
28 Jolly LLB 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है और हिट होने के लिए अब उसे बस कुछ ही करोड़ रुपये कमाने हैं।
29 दादा साहेब फाल्के और नेशनल अवॉर्ड में मिलने वाले पैसे और सुविधाओं की तुलना की गई है।
30 ‘उतरन’ फेम इच्छा के 8 साड़ी लुक्स को फेस्टिव सीजन के लिए प्रेरणादायक बताया गया है।
31 युवराज सिंह पर ED का शिकंजा कस गया है। वह उन क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए हैं जो पहले ED के रडार पर आ चुके हैं।
32 समाजवादी पार्टी के नेता हसन ने कहा कि उनका दिल नहीं चाहता कि वह आजम खान से मिलें, अगर वह बसपा में चले जाते हैं।
33 भारत के एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी में फिर से विस्फोट हुआ है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
34 जुबिन गर्ग का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया, जिसमें सीएम और केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में उनके शव का दूसरी बार पोस्टमार्टम किया गया।
35 शिंदे गुट ने नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें बंद करने के मामले पर अपना रुख साफ किया है।
36 नेचर बोटॉक्स की प्रभावकारिता पर एक लेख में उसके सच और मिथकों के बारे में बताया गया है।
37 डोनाल्ड ट्रंप ने UNGA के मंच पर भारत-पाक युद्ध का जिक्र करते हुए दावा किया कि उन्होंने 7 युद्ध रुकवाए हैं।
38 अमेरिका द्वारा वीजा शुल्क बढ़ाए जाने के बाद चीन ने K-वीजा का बड़ा ऐलान किया है, जिससे जॉब ऑफर के बिना भी लोग आवेदन कर सकते हैं।
39 न्यूयॉर्क पुलिस ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की कार रोकी, जिसके बाद मैक्रों ने ट्रंप को फोन किया।
40 एक अज्ञात शख्स ने चेतावनी दी है कि चीन भारत में राजनेताओं को खरीदने की कोशिश कर रहा है।
41 भारत को हराने के बाद बांग्लादेशी कोच ने ‘बड़ी-बड़ीडींगें’ मारना शुरू कर दिया है।
42 श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पाकिस्तान ने गेंदबाजी का फैसला किया।
43 पाकिस्तान के खिलाफ मैच में श्रीलंका ने 5 ओवर में 40 से कम रन दिए।
44 राजस्थान के भीलवाड़ा में गो-तस्करी का आरोप लगाते हुए भीड़ ने 32 साल के आसिफ़ पर हमला कर दिया था। चार दिन बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
===============================

