प्रधानाध्यापक की प्रेरणादायी पहल से विद्यालय को इन्वर्टर भेंट किया



बीकानेर , 24 सितम्बर। बीकानेर के गाँव रोड़ा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रहलाद की ढाणी में प्रधानाध्यापक नदीम अहमद नदीम ने एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने विद्यालय को एक इन्वर्टर और बैटरी भेंट की है, जिससे बिजली जाने पर भी बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। इस काम के लिए गाँव के पीईईओ प्रभाकर दीक्षित ने उनका मार्गदर्शन किया।
शिक्षा में सुधार की दिशा में एक कदम
शिक्षक पूनम चंद बिश्नोई ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या के कारण अक्सर पढ़ाई रुक जाती है, लेकिन इस इन्वर्टर से अब बच्चों को बिना रुकावट के बेहतर माहौल मिलेगा। पीईईओ प्रभाकर दीक्षित ने भी नदीम अहमद की तारीफ करते हुए कहा कि शिक्षक सिर्फ पढ़ाते ही नहीं, बल्कि समाज में बदलाव लाने का काम भी करते हैं। यह पहल दिखाती है कि एक शिक्षक अपने स्कूल को कितना अपना मानता है और यह बाकी लोगों के लिए भी एक अच्छा उदाहरण है।




कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद राम सीगड़ ने किया और करणी सिंह राठौड़ ने सबका आभार व्यक्त किया। स्कूल के स्टाफ, बच्चों और अभिभावकों ने भी इस भेंट पर खुशी जताई और इसे एक बेहतरीन उदाहरण बताया।




