डंपर ने बाइक सवार ठेकेदार और दो मजदूरों को कुचला



बीकानेर, 24 सितंबर। मंगलवार रात को बीकानेर के जयपुर-जोधपुर बाईपास पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में विजयवर्गीय ढाणी के पास एक डंपर ने बाइक पर सवार तीनों को कुचल दिया, जिससे उनके शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए।
काम की तलाश में आए थे बीकानेर
सदर सीओ विशाल जांगिड़ ने बताया कि मृतकों की पहचान ठेकेदार दमाराम मेघवाल और उनके साथ काम करने वाले दो मजदूरों राजू मेघवाल और महेश मेघवाल के रूप में हुई है। ये तीनों फलोदी के रहने वाले थे और काम के सिलसिले में बीकानेर आए थे। रात करीब 9 बजे यह हादसा हुआ जब डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और उनके ऊपर से गुजर गया।




राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। उनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच थी और बाइक के नंबर के आधार पर उनकी पहचान की गई। पुलिस ने उनके परिवार वालों को सूचना दे दी है और पोस्टमॉर्टम बुधवार को हुआ ।




