बीकानेर में रक्तदान और फल वितरण से मनाई गई मानवता



बीकानेर, 25 सितंबर । विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर, राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) की बीकानेर शाखा ने समाज सेवा की भावना के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस पहल में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल का भी सहयोग रहा।
रक्तदान शिविर का आयोजन
दिन की शुरुआत पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर के साथ हुई, जहाँ बड़ी संख्या में फार्मासिस्टों ने रक्तदान कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह किया। संघ के अध्यक्ष गोरधन राम जाट ने बताया कि इस नेक कार्य को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी और पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा ने सराहा और फार्मासिस्टों के प्रयासों की सराहना की।




मरीजों को बांटे गए फल
दिन के दूसरे चरण में, फार्मासिस्टों ने आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए। इस कार्यक्रम में डॉ. नीति शर्मा, डॉ. शंकर लाल जाखड़ और डॉ. सुरेंद्र बेनीवाल भी उपस्थित थे। मरीजों को फल वितरित कर फार्मासिस्टों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और मानवता की सेवा का संदेश दिया।



शाम को, रिद्धि सिद्धि रिसोर्ट में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें कई फार्मासिस्टों ने भाग लिया। यहाँ गोरधन राम जाट, हरीश स्वामी और अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे। इस प्रकार, रक्तदान और फल वितरण जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से फार्मासिस्टों ने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया।

