अनुजा निगम की एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि 30 सितंबरac



चूरू, 26 सितंबर। अनुजा निगम, चूरू के ऋणधारकों के लिए ऋण चुकाने में राहत देने वाली एकमुश्त समाधान योजना 2025-26 का लाभ उठाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है।
योजना के नियम और शर्तें
अनुजा निगम परियोजना प्रबंधक नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण (30 सितंबर तक): 01 मई, 2025 से 30 सितंबर, 2025 तक, जो ऋणी 31 मार्च, 2024 तक का अतिदेय मूलधन जमा करा देंगे, उनका अतिदेय ब्याज और शास्ति (Penalty) माफ कर दी जाएगी। द्वितीय चरण (1 अक्टूबर से): 01 अक्टूबर, 2025 से 31 दिसंबर, 2025 तक, जो ऋणी 31 मार्च, 2024 तक का अतिदेय मूलधन और अतिदेय ब्याज जमा करा देंगे, उनकी शास्ति माफ कर दी जाएगी। राठौड़ ने बताया कि इस योजना में केवल बकाया साधारण ब्याज और दण्डनीय ब्याज की ही छूट दी जाएगी।




ऋणधारकों से अपील की गई है कि वे इस योजना का लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि से पहले निगम के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन तुरंत प्रस्तुत करें। अधिक जानकारी के लिए कार्य दिवस में कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष से संपर्क किया जा सकता है।




