सूरज दिन रो प्रकाश, बेटी परिवार रो उल्लास, करुणा क्लब ने मनाया अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस



बीकानेर, 28 सितंबर। स्थानीय शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय, शीतला गेट में आज विश्व बेटी दिवस (International Daughter’s Day) शाला की करुणा क्लब इकाई और गाइड सदस्यों ने बड़ी धूमधाम से मनाया। यह दिवस प्रतिवर्ष सितंबर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है।
बेटियों को आन, बान, शान बताते हुए जागरूकता का आह्वान
शाला के वरिष्ठ कब मास्टर रमेश कुमार मोदी ने बताया कि बेटी दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह हमें अपने व्यवहार और विचारों में परिवर्तन करने का आह्वान करता है। उन्होंने कहा कि यह दिन बेटियों के प्रति प्यार, स्नेह, सम्मान और प्रशंसा व्यक्त करने का है। मोदी ने कहा, “सूरज दिन रो प्रकाश, बेटी परिवार रो उल्लास” (सूरज दिन का प्रकाश है, तो बेटी परिवार का उल्लास)। उन्होंने बेटियों को परिवार, समाज और देश का गौरव बताते हुए कहा कि हमें इस दिन केवल खुशी नहीं मनानी है, बल्कि बेटियों को आगे बढ़ाने हेतु जागरूकता भी फैलानी है। उन्होंने भारतीय संस्कृति में बेटी को दुर्गा और आदि शक्ति का प्रतीक बताया।




छात्राओं ने व्यक्त किए सशक्त विचार
इस अवसर पर शाला की करुणावान गाइड मानवी सोलंकी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबको अपने माता-पिता के विश्वास को जगाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें उनके प्यार, स्नेह और विश्वास का गलत फायदा नहीं उठाना चाहिए, क्योंकि उनके संस्कार और उनकी शिक्षा ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने छात्राओं को सशक्त और आत्मविश्वासी बनने तथा खुद के साथ-साथ दूसरों का भी सम्मान करने की बात कही।



करुणा प्रभारी सौरभ बजाज ने शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की बात कहते हुए बेटियों को केवल घर की शान नहीं, बल्कि शक्ति, ज्ञान और करुणा का प्रतिरूप बताया। उन्होंने छात्राओं को संदेश दिया कि उनका हर छोटा सा प्रयास समाज में बदलाव ला सकता है, इसलिए सपने देखो, उन्हें पूरा करने की कोशिश करो और हमेशा अच्छाई का मार्ग अपनाओ। कार्यक्रम का संचालन करुणावान लवलीना बजाज ने किया, जिन्होंने सभी छात्राओं को माता-पिता और गुरु के बताए मार्ग पर चलने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन करुणा क्लब टीम ने किया।

