रविवार, 28 सितंबर देश-दुनिया के 44 खास समाचार



प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आसोज सुदी 6
=====================
1 Asia Cup Final विवाद: भारत-पाकिस्तान फ़ाइनल में प्रेज़ेंटेटर रवि शास्त्री ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा को इग्नोर किया। इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने भी पाकिस्तानी कप्तान को इग्नोर किया था।
2 सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल आउट होने से टीम इंडिया मुश्किल में, अभिषेक शर्मा भी आउट।
3 पाकिस्तान 62 रनों के भीतर पूरी टीम आउट, भारत को चैंपियन बनने के लिए 147 का लक्ष्य। स्पिनर्स ने 8 विकेट झटके।
4 जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ पर तंज कसते हुए ‘प्लेन सेलिब्रेशन’ किया, जिस पर इरफान पठान ने भी प्रतिक्रिया दी। बुमराह के प्लेन सेलिब्रेशन पर इरफान पठान की प्रतिक्रिया से पूरे पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची।
5 टी20 में दुबई के मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज़ क्या है? फाइनल में कितने रन आसानी से चेज कर देगी टीम इंडिया?
6 ‘They Call Him OG’ फिल्म ने चार दिनों में 200 करोड़ कमाए, यह पवन कल्याण के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म बनी।




7 अमित शाह ने खुली धमकी देते हुए कहा कि भारत में अब इनके लिए कोई जगह नहीं, अगर बात नहीं मानीं तो…
8 हथियार डाल दें, एक भी गोली नहीं चलेगी; नक्सलियों से अमित शाह की दो टूक, माओवादियों के ‘सीज़फायर’ प्रस्ताव पर शाह की दो टू टूक।
9 एस जयशंकर ने यूएनजीए में कहा कि भारत अपने विकल्प का चुनाव करने की स्वतंत्रता हमेशा कायम रखेगा।
10 संयुक्त राष्ट्र में जयशंकर के संबोधन पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया आतंकवाद की स्वीकारोक्ति है: भारत।
11 राहुल गांधी ने सोनम वांगचुक को जेल भेजने पर भाजपा की आलोचना की, कहा “लद्दाख को आवाज़ दो। उन्हें छठी अनुसूची दो।”
12 सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर पत्नी ने कहा: ‘भारत -पाकिस्तान से क्रिकेट खेल सकता है तो…’
13 नीतीश कुमार के कार्यक्रम में हंगामा, JDU विधायक के लिए जनता ने लगाए ‘GO BACK’ के नारे।
14 NDA में सीट बंटवारे पर मंथन, धर्मेंद्र प्रधान-नीतीश कुमार की सीक्रेट मीटिंग।



15 ‘दम है तो डिबेट करो’, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दी खुली चुनौती।
16 तेज प्रताप ने अखिलेश को किया ब्लॉक! क्या दरक रही है यादव परिवारों की दोस्ती?
17 ‘भाजपा वाले भी देखने नहीं गए, पहली सरकार होगी जो सिनेमा हॉल में…’, योगी की बायोपिक पर अखिलेश का तंज।
18 तमिलनाडु भगदड़ मामला: करूर हादसा, विजय की रैली में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 40 हुई।
19 पीएम मोदी-स्टालिन ने मुआवज़े की घोषणा की, जांच कमेटी गठित।
20 भगदड़ टीवीके की सभा में ‘सुरक्षा चूक’ का सबूत है: पलानीस्वामी का दावा।
21 तमिलनाडु भगदड़ पर BJP नेता अन्नामलाई बोले कि विजय की गलती नहीं, CBI जांच की मांग।
22 तमिलनाडु: करूर में भगदड़ की घटना के बाद उदयनिधि ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और घायलों से मुलाकात की।

23 113KM की स्पीड से आ रहा तूफान, 15,000 से ज़्यादा लोग घर छोड़कर भागे।
24 मिशिगन के मॉर्मन चर्च में गोलीकांड, कई लोग घायल; पुलिस ने हमलावर को मार गिराया। उत्तरी कैरोलिना में तीन लोगों की हत्या के बाद मिशिगन में फायरिंग।
25 लादेन के मारे जाने के बाद जब पाकिस्तानी राष्ट्रपति भवन से लेकर सेना हेडक्वॉर्टर तक मची अफ़रा-तफ़री।
26 ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद पाकिस्तान में सेना और आईएसआई पर क्या कोई कार्रवाई की गई- विवेचना।
27 नेपाल Gen-Z आंदोलन में हिंसा पर आयोग सख्त, पूर्व पीएम समेत इनके पासपोर्ट जब्त।
28 बरेली बवाल: तौकीर के करीबियों पर ऐक्शन शुरू, पुलिस-प्रशासन ने सील किए होटल-लॉन।
29 Lakhimpur Kheri Accident: सिर्फ 60 सेकंड की चूक या लापरवाही? बस-ओमनी टक्कर में 5 की मौत, 10 घायल।
30 एक किताब 29 साल पहले छपी , ने अचानक बनाया बिक्री का रिकॉर्ड, 30 लाख रॉयल्टी।
31 सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी: एक परिवार को बना दिया मुस्लिम सियासत का केंद्र।
32 ‘प्लास्टिक डिब्बा एंटीना’: मोबाइल फोन के कमजोर सिग्नल का देसी जुगाड़।
33 RPSC पूर्व सदस्य की अपील: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की पूर्व मेंबर मंजू शर्मा ने हाईकोर्ट में अपील दायर की। उन्होंने कहा कि कोर्ट की टिप्पणियों ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया, जबकि उन्हें सुनवाई का मौका नहीं दिया गया।
34 कर्नाटक धर्मस्थल केस: बहुचर्चित धर्मस्थल केस में एक गवाह पलट गया। उसने कोर्ट में कहा कि कुछ लोगों के कहने पर उसने रेप, हत्या और शव दफनाने का झूठी गवाही दी थी।
35 मन की बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ का 126वां एपिसोड प्रसारित किया। उन्होंने सागर परिक्रमा करने वाली दो महिला अफसरों की चर्चा की और छठ पूजा-दिवाली का जिक्र करते हुए त्योहारों में स्वदेशी खरीदने की अपील की।
36 GST और ‘मन की बात’: GST के नए स्लैब लागू होने के बाद पीएम मोदी की यह पहली ‘मन की बात’ थी, जिसमें उन्होंने भगत सिंह व लता मंगेशकर को भी याद किया।
37 बिहार चुनाव: बिहार चुनाव 2025 के लिए एनडीए और महागठबंधन दोनों में टिकट विवाद के कारण चुनावी माहौल तनावपूर्ण हो गया है, क्योंकि स्थानीय नेताओं की माँगे बढ़ गई हैं।
38 तमिलनाडु भगदड़: तमिल एक्टर विजय की रैली में भगदड़ मचने से 40 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 16 महिलाएँ और 10 बच्चे शामिल थे। भीड़ एक 9 साल की बच्ची के खोने की खबर से बेकाबू हुई थी।
39 नूंह हिंसा: नूंह में पंजाब से गाड़ियाँ चुराने वाले आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग हुई। आरोपियों ने भीड़ बुला ली, जिससे 3 पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
40 जम्मू-कश्मीर एनकाउंटर: कुपवाड़ा में सेना ने दो आतंकी ढेर किए। वे घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। 8 दिन में यह दूसरा एनकाउंटर है।
41 ट्रेन कोच अलग: महाराष्ट्र और गुजरात में बांद्रा-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस के कोच दो बार अलग हुए, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे।
42 बरेली हिंसा अपडेट: बरेली बवाल की पूरी टाइमलाइन जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि मौलाना के उकसावे पर हिंसा हुई, जिसमें उसने ‘बिगाड़ दो शहर का माहौल’ जैसे भड़काऊ बयान दिए थे।
43 युवक की आत्महत्या: मिठाई लेकर ससुराल गए एक युवक ने घर लौटकर फाँसी लगा ली। बताया जा रहा है कि पत्नी ने ऐसी बात कह दी थी, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।
44 भाजपा नेता के बेटे का सुसाइड: एक भाजपा नेता के बेटे ने सुसाइड कर लिया। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि ‘मेरी लाश को इन्हें छूने मत देना’, और पत्नी व भाई सहित कुछ अन्य लोगों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया।
====================

