अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के बैनर का अनावरण



साहूकारपेट, चेन्नई, 29 सितम्बर । अणुव्रत विश्व भारती (अणुविभा) के तत्वावधान में, अणुव्रत समिति, चेन्नई द्वारा आगामी 01 अक्टूबर से आयोजित होने वाले ‘अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह’ के बैनर का अनावरण किया गया। यह कार्यक्रम युगप्रधान आचार्य महाश्रमण की सुशिष्या साध्वी उदितयशाजी ठाणा 4 के पावन सान्निध्य में तेरापंथ भवन, साहूकारपेट में संपन्न हुआ। साध्वी उदितयशाजी ने अपने मंगल उद्बोधन में अणुव्रत को मानव को अच्छा, सच्चा और नैतिकवान बनाने वाला एक असाम्प्रदायिक आंदोलन बताया। उन्होंने ज़ोर दिया कि यह आंदोलन जाति, धर्म, रंग, भेद से ऊपर उठकर परिवार, समाज, राष्ट्र और विश्व के सर्वांगीण विकास में सहयोगी बनता है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी समाज के लोग इस अभियान से जुड़कर स्वयं के साथ-साथ दूसरों के कल्याण में भी सहभागी बनें।




इस अवसर पर अणुव्रत समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुभद्रा लुणावत ने सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैनर अनावरण कार्यक्रम में अणुव्रत समिति के पदाधिकारीगण, कार्यसमिति सदस्य, परामर्शक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही, तेरापंथ सभाध्यक्ष अशोक खतंग, तेयुप अध्यक्ष विशाल सुराणा, ट्रस्ट बोर्ड प्रबंध न्यासी विमल चिप्पड, और जैन महासंघ अध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तित्वों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।




