बी. जे. एस. रामपुरिया विधि महाविद्यालय में फेयरवेल पार्टी



बीकानेर, 4 अक्टूबर । बी. जे. एस. रामपुरिया विधि महाविद्यालय में आज विधि प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का शानदार आयोजन किया। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए नृत्य, गायन और विभिन्न गेम्स सहित कई मनोरंजक प्रतियोगिताएं रखी गईं। प्रतियोगिताओं के विभिन्न चरणों और व्यक्तित्व विकास के मापदंडों के आधार पर, छात्र विक्रम को ‘मि. फेयरवेल’ और छात्रा दीक्षा सारस्वत को ‘मिस फेयरवेल’ घोषित किया गया।
शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों पर जोर
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी ने ‘मि. फेयरवेल’ और ‘मिस. फेयरवेल’ को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया और सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि एक सफल करियर के लिए विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी उत्साहपूर्वक भाग लेना चाहिए, क्योंकि यह व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन छवि किराडू, सोनू जैन, सत्यम त्रिपाठी और प्रेरणा ने किया।




सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और उत्साह
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रथम वर्ष की छात्राओं सुमन, कोमल और हर्षिता गौड़ ने तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इसके बाद छात्रों ने अपनी गायन और नृत्य की प्रस्तुतियों से सभागार में खूब समां बांधा। रफीक और इन्दीवर दूबे ने गायन से माहौल बनाया, जबकि मोनिका, शिक्षा और अंकित अरोड़ा सहित कई छात्रों ने नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। सभी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ हुटिंग कर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कई व्याख्याता और स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।



