दिवाली ट्रैवल रश: कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को 90 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन, वरना प्लेटफॉर्म एंट्री पर रोक



नई दिल्ली, 11 अक्टूबर | दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यवस्था लागू की है। अधिकारियों के अनुसार, अब कन्फर्म (आरक्षित) टिकट वाले यात्रियों को अपनी ट्रेन के प्रस्थान से कम से कम 60 से 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना अनिवार्य होगा। यदि ऐसा न किया गया, तो उन्हें अजमेरी गेट साइड के अस्थायी होल्डिंग एरिया में ही रोका जाएगा, और केवल निर्धारित समय पर ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश की अनुमति मिलेगी। यह कदम फरवरी 2025 में नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ जैसी घटनाओं से सबक लेते हुए उठाया गया है, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी।
स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने का निर्णय
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि त्योहारी सीजन में स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है, जिससे प्लेटफॉर्मों पर अव्यवस्था और सुरक्षा जोखिम बढ़ जाता है। इस वर्ष दिवाली से पहले ही रेलवे ने नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल स्टेशनों पर विशेष प्रबंध किए हैं। कन्फर्म टिकट धारकों को ट्रेन चलने से 60-90 मिनट पहले ही होल्डिंग एरिया में प्रवेश करना होगा, जहां टिकट जांच अधिकारी उनकी जांच करेंगे। जांच पूरी होने के बाद ही प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 16 तक एंट्री मिलेगी। यह व्यवस्था 15 अक्टूबर 2025 तक पूरी तरह चालू हो जाएगी, ताकि दिवाली के दौरान राजधानी से अपने गृह राज्य लौटने वाले लाखों प्रवासियों को कोई परेशानी न हो। अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों के लिए स्थायी होल्डिंग एरिया पहले से ही तैयार है, जबकि आरक्षित यात्रियों के लिए अस्थायी एरिया अजमेरी गेट साइड में बनाया जा रहा है।




फरवरी की भगदड़ से सीखे सबक
फरवरी 2025 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज पर हुई भगदड़ ने रेलवे को गंभीर चेतावनी दी थी। उस घटना में प्लेटफॉर्म 14 और 15 के ऊपर फुटब्रिज पर फिसलन से यात्री गिर पड़े, जिससे भगदड़ मच गई और 18 लोगों की जान चली गई, जबकि 15 घायल हुए। इसके बाद रेलवे ने पूरे देश के 60 प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया स्थापित करने का फैसला किया। नई दिल्ली में यह व्यवस्था त्योहारों के दौरान प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ रोकने के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।
टिकट जांच के बाद ही प्लेटफॉर्म एंट्री
यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे ने कई प्रवेश द्वार खोले हैं। प्लेटफॉर्म 16 से चलने वाली अधिकांश अनारक्षित गाड़ियों के लिए यात्रियों को फुट ओवरब्रिज पार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे सीधे होल्डिंग एरिया से गेट नंबर 7, 10 या 12 के माध्यम से पहुंच सकेंगे। आरक्षित यात्रियों के लिए गेट 7 और 10 अनिवार्य हैं, जबकि अनारक्षित के लिए ग्रीन कॉरिडोर चिह्नित किया गया है। डीएमआरसी मेट्रो स्काईवॉक से सीधी एंट्री अस्थायी रूप से बंद रहेगी।
भारी सुरक्षा और सुविधाएं
भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और अन्य सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। दोनों स्टेशनों पर अतिरिक्त जवान ड्यूटी पर रहेंगे। होल्डिंग एरिया में सीसीटीवी कैमरे, एक्स-रे मशीनें, अतिरिक्त टिकट काउंटर, ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें, पूछताछ काउंटर, ‘मे आई हेल्प यू’ डेस्क, कैटरिंग सेवाएं, पेयजल और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है।
डीआरएम का निरीक्षण और उद्घाटन की तैयारी
शुक्रवार को दिल्ली डिवीजन के डीआरएम पुष्पेश त्रिपाठी ने रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अजमेरी गेट होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र लगभग तैयार है और रिपोर्ट मंत्रालय को भेज दी गई है। अगले 2-3 दिनों में इसका उद्घाटन हो सकता है।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से पहले (कम से कम 90 मिनट) स्टेशन पहुंचें, टिकट और पहचान पत्र साथ रखें तथा घोषणाओं का पालन करें। यह व्यवस्था न केवल यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि सुरक्षा को भी मजबूत करेगी। त्योहारी सीजन में प्लेटफॉर्म टिकटों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों और चिकित्सा जरूरतों वालों को छूट है।



