खाजूवाला विधायक और कोटा कृषि विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलगुरु ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात



- विधायक ने खाजूवाला के विकास पर की चर्चा; कुलगुरु डॉ. विमला डूंकवाल ने पदभार संभालकर कृषि शोध को प्राथमिकता देने का जताया संकल्प
बीकानेर/जयपुर। (राजनीतिक/शिक्षा संवाददाता, 19 अक्टूबर) खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और कोटा कृषि विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलगुरु प्रो. विमला डूंकवाल ने रविवार को जयपुर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की।
मुख्यमंत्री से भेंट और चर्चा
मुलाकात के दौरान विधायक डॉ. मेघवाल ने प्रो. डूंकवाल को कुलगुरु नियुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। विधायक ने इस दौरान मुख्यमंत्री से खाजूवाला के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और क्षेत्र में चल रहे प्रगतिरत कार्यों की जानकारी दी।
डॉ. विमला डूंकवाल ने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि वह राज्य सरकार द्वारा सौंपे गए दायित्व का पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगी और कृषि विश्वविद्यालय को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का प्रयास करेंगी। इस अवसर पर पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत और जलदाय मंत्री श्री कन्हैयालाल सहित अन्य विशिष्टजन भी मौजूद रहे।




डॉ. विमला डूंकवाल ने संभाला कृषि विश्वविद्यालय, कोटा का पदभार



बीकानेर की डॉ. विमला डूंकवाल ने रविवार को कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के कुलगुरु (Vice-Chancellor) का पदभार संभाल लिया। राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे ने शनिवार को उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष के लिए की गई है।

डॉ. डूंकवाल का संकल्प: पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षा, शोध और प्रसार की गतिविधियों में गति लाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य सरकार की कृषि और कृषक हित की समस्त प्राथमिकताएँ उनके लिए सर्वोपरि रहेंगी, और विश्वविद्यालय की साख के अनुसार सभी गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने डीन-डायरेक्टर्स से विश्वविद्यालय की वर्तमान गतिविधियों पर फीडबैक भी लिया। उल्लेखनीय है कि कुलगुरु नियुक्त होने से पहले डॉ. विमला डूंकवाल सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में अधिष्ठाता (Dean) के पद पर कार्यरत थीं।

