नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी को सवा क्विंटल छप्पन भोग अन्नकूट अर्पित, सनातन के जयकारे लगे

नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी को सवा क्विंटल छप्पन भोग अन्नकूट अर्पित
shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर , 22 अक्टूबर। भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभौम महासभा की ओर से 43वें पूजन अनुष्ठान के तहत बुधवार को नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में सवा क्विंटल छप्पन भोग अन्नकूट भोग अर्पित किया गया। सनातन भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था, जब गढ़ गणेश मंदिर से ढोल, शंख की ध्वनि और लाल केसरिया ध्वजा के साथ छप्पन भोग व पूजन की सजी थालियां लक्ष्मीनाथ मंदिर की ओर गतिमान हुईं। सभी उपस्थित सनातन भक्त उत्साह से ‘सनातन के जयकारे’ लगाते नजर आए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

विष्णु दशावतार की अभिमंत्रित दिव्य तस्वीर का वितरण

pop ronak

यह दिव्य और विशेष अनुष्ठान भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति महा अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिसका आयोजन और साधकता राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा) कर रहे हैं। अन्नकूट भोग अर्पित करने के बाद भक्तों के बीच भोग प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान एक विशेष अनुष्ठान में सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित विष्णु भगवान के दशावतार की दिव्य तस्वीर भी सभी सनातन भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित की गई।

पूजन में अनेक गणमान्य भक्त हुए शामिल

छप्पन भोग अन्नकूट और राम राम महोत्सव के इस अनुष्ठान में मुख्य पुजारी शंकर सेवग, बुलाकी पुजारी अरविंद, नवरतन, महेश पुजारी, शुभम सेवग और कान्हा सेवग ने साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच के साथ मिलकर भोग अर्पित किया। इस दौरान अनिल व्यास, नारायण जोशी, भवानी जोशी, प्रवीण दाधीच, डॉ. एस के व्यास, सत्यनारायण जोशी, राम अग्रवाल, संपत दाधीच, नथमल व्यास, के के कल्ला सहित अनेक गणमान्य सनातन भक्त और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। पंडित दाधीच के वर्ष पर्यंत जारी अनुष्ठान में दीपावली के पंच दिवसीय अनुष्ठान के तहत 151 मंदिरों में भी माता लक्ष्मी जी की अभिमंत्रित तस्वीरों का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *