राजस्थान में 34 IPS अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां

राजस्थान में 34 IPS अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां
shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

जयपुर , 22 अक्टूबर। राजस्थान में 34 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है. कई सीनियर अफसरों का एक से दूसरी जगह ट्रांसफर हुआ. राजधानी जयपुर के पुलिस कमिश्नर भी बदले गए. बीजू जोसेफ जॉर्ज की जगह सचिन मित्तल जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर बने.

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

राजस्थान में 34 IPS अधिकारियों के तबादले: प्रमुख अपडेट
राजस्थान सरकार ने 22 अक्टूबर 2025 (बुधवार ) को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 34 IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं। यह आदेश कार्मिक विभाग द्वारा  जारी किया गया, जो कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के इस कदम से जयपुर, ATS और ACB जैसे प्रमुख पदों पर नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा, 5 IPS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। आइए प्रमुख बिंदुओं पर नजर डालें।
प्रमुख तबादले और नियुक्तियां

pop ronak

डीजी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB): गोविंद गुप्ता को यह पद सौंपा गया, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

जयपुर पुलिस कमिश्नर: 1996 बैच के IPS अधिकारी सचिन मित्तल को नियुक्त किया गया है। वे पूर्व कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ की जगह लेंगे। मित्तल को जयपुर की कानून-व्यवस्था सुधारने की बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

डीजी लॉ एंड ऑर्डर: 1992 बैच के वरिष्ठ IPS संजय कुमार अग्रवाल को डीजी इंटेलिजेंस से स्थानांतरित कर यह जिम्मेदारी सौंपी गई। वे लंबे समय से डीजीपी की दौड़ में थे।

अन्य महत्वपूर्ण: दिनेश एमएन को एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) की कमान दी गई। वीके सिंह को लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ी अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली। जेल प्रशासन और पुलिस अकादमी में भी कई तबादले हुए, जैसे संजीव कुमार नर्जरी को पुलिस अकादमी का निदेशक बनाया गया।

 

तबादलों की पूरी लिस्ट (नवीन पद)

  1. संजय कुमार अग्रवाल- महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, जयपुर
  2. गोविंद गुप्ता- महानिदेशक पुलिस, भ्रष्टाचार ब्यूरो
  3. अनिल पालीवाल- महानिदेशक पुलिस, प्रशिक्षण एवं यातायात
  4. आनंद कुमार श्रीवास्तव- महानिदेशक पुलिस, स्पेशल ऑपरेशंस
  5. अशोक कुमार राठौड़- महानिदेशक पुलिस, जेल
  6. मालिनी अग्रवाल- महानिदेशक पुलिस एवं कमांडेंट जनरल, गृह रक्षा
  7. प्रशाखा माथुर- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आयोजना, आधुनिकीकरण और कल्याण
  8. बीजू जॉर्ज जोसेफ के- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कार्मिक
  9. सुष्मित बिश्वास- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, रेल्वेज
  10. दिनेश एमएन- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, उग्रवाद निरोधी दस्ता, एजीटीएफ एवं एएनटीएफ
  11. सचिन मित्तल- पुलिस आयुक्त, जयपुर
  12. संजीव कुमार नर्जरी- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, पुलिस कम निदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी
  13. विशाल बंसल- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, विशेष प्रचलन समूह
  14. विजय कुमार सिंह- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था
  15. हवा सिंह घुमारिया- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा
  16. एस सेंगाधिर- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, सतर्कता
  17. पी रामजी- अतिरिक्त महानिदेशक, जेल
  18. रूपिंदर सिंघ- अतिरिक्त महानिदेशक, आर्म्ड बटालियन एवं एसडीआरएफ
  19. भूपेंद्र साहू- अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस हाऊसिंग
  20. बीएल मीणा- अतिरिक्त महानिदेशक, यातायात
  21. लता मनोज कुमार- अतिरिक्त महानिदेशक, सिविल राइट्स, एंटी ह्यूमन ट्रेफेकिंग एंड कम्यूनिटी पुलिसिंग
  22. प्रफुल्ल कुमार- महानिरीक्षक पुलिस, इंटेलिजेंस
  23. एच जी राघवेंद्र सुहासा- महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज
  24. राहुल प्रकाश- विशेष आयुक्त (ऑपरेशंस), पुलिस आयुक्तालय
  25. डॉ रवि- महानिरीक्षक पुलिस, आयोजना, आधुनिकीकरण और कल्याण
  26. सत्येंद्र कुमार- महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो
  27. रामेश्वर सिंह- उप महानिरीक्षक पुलिस, एंटी करप्शन ब्यूरो प्रथम
  28. राजीव पचार- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था
  29. प्रहलाद सिंह कृष्णिया – उप महानिरीक्षक पुलिस, अपराध शाखा
  30. अरशद अली- उप महानिरीक्षक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय
  31. ज्ञान चंद्र यादव- पुलिस अधिकक्ष-II, एटीएस
  32. अमित जैन- प्राचार्य, राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र
  33. विशाल जांगिड़- सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत श्रीगंगानगर
  34. अनुष्ठा कालिया- सहायक पुलिस अधीक्षक, बीकानेर सदर
    प्रभाव और संदर्भ
    ये तबादले राजस्थान पुलिस की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए हैं, खासकर आने वाले त्योहारों  और चुनावी तैयारियों के मद्देनजर। सरकार का फोकस पारदर्शिता और दक्षता पर है, जैसा कि ACB और ATS की नई नियुक्तियों से स्पष्ट है। यह फेरबदल 2025 में अब तक का सबसे बड़ा IPS तबादला है, हालांकि जनवरी और फरवरी में 24 IPS के साथ बड़े पैमाने पर तबादले हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *