चेन्नई में ज्ञानशाला प्रशिक्षक रिफ्रेशर कोर्स संपन्न, साध्वीवृंद ने सिखाए ‘सत्यम, शिवम, सुंदरम’ से शिक्षण के आधुनिक तरीके
 
			

चेन्नई, 30 अक्टूबर 2025। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के निर्देशानुसार ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के अंतर्गत, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई के तत्वावधान में तेरापंथ भवन, साहुकारपेट में एक दिवसीय “ज्ञानशाला प्रशिक्षक रिफ्रेशर कोर्स” का सफल आयोजन किया गया। साध्वी श्री उदितयशा जी ठाणा–4 के पावन सान्निध्य में कार्यशाला का शुभारंभ मंगल मंत्रोच्चार से हुआ। साध्वी श्री जी ने प्रशिक्षिकाओं को ‘साधिका’ की उपमा देते हुए उन्हें ‘सत्यम, शिवम, सुंदरम’ की त्रिपदी के माध्यम से ज्ञानार्थियों को आकर्षित करने की प्रेरणा दी, साथ ही बच्चों को आधुनिक तरीकों से शिक्षित करने पर जोर दिया।




साध्वी श्री संगीतप्रभा जी ने बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने के लिए प्रश्नानुपूर्वी जैसी ज्ञान कंठस्थ करने की विधियाँ समझाईं, जबकि साध्वी श्री भव्ययशा जी ने Preach, Teach और Reach के तीन तरीकों से शिक्षण विधि को स्पष्ट किया। साध्वी श्री शिक्षाप्रभा जी ने मेमोरी गेम्स और महाप्राण ध्वनियों के माध्यम से व्यक्तित्व विकास पर बल दिया।



आंचलिक संयोजक श्रीमती अनीता चोपड़ा और राकेश खटेड़ ने प्रशिक्षकों को निरंतर यह प्रयास करने के लिए प्रेरित किया कि ज्ञानार्थियों को उत्कृष्ट ज्ञान की प्राप्ति कैसे हो। इस एक दिवसीय कार्यशाला में चेन्नई क्षेत्र की 25 ज्ञानशालाओं के 75 प्रशिक्षकों ने सहभागिता दर्ज करवाई। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में ज्ञानशाला प्रभारी राजेश सांड, सह-प्रभारी अनिल बोथरा सहित पूरी टीम का सराहनीय सहयोग रहा, जिसकी प्रशिक्षकों ने हार्दिक सराहना की।



 
                                                         
                                                        





 
			 
			 
			