राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के चुनाव की घोषणा


- प्रांतीय अध्यक्ष और महासचिव का निर्वाचन 4 जनवरी 2026 को बीकानेर में होगा
बीकानेर, 3 नवंबर। राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष और प्रांतीय महासचिव के निर्वाचन के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है। यह चुनाव आगामी 4 जनवरी 2026 को बीकानेर में संपन्न होंगे। महासभा के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा “सत्यदीप” द्वारा 26 अक्टूबर को गठित सात सदस्यीय कमेटी ने आज बीकानेर की मुलसा फुलसा कोटड़ी में वरिष्ठ सदस्यों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया।



कमेटी सदस्य मनोज कुमार शर्मा “मनसा” ने बताया कि सर्वसम्मति से वरिष्ठ अधिवक्ता उमाशंकर शर्मा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि एडवोकेट दिलीप कुमार सेवग और एडवोकेट जितेंद्र भोजक सहायक के तौर पर उनका सहयोग करेंगे। अब निर्वाचन संबंधी सभी कार्ययोजना, सदस्यता सूची और अंतिम मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा तैयार कर अतिशीघ्र महासभा सदस्यों को प्रेषित की जाएगी। दुर्गादत भोजक की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बजरंगलाल शर्मा, आर.के. शर्मा, श्रीमती कामिनी विमल भोजक मैया, राजेश शर्मा, नितिन वत्सस सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। श्री दुर्गादत भोजक ने विश्वास व्यक्त किया कि युवाओं द्वारा संभाली गई यह कमान निर्वाचन कार्य को सफलतम और निर्विवाद तरीके से संपन्न करेगी।











