डॉ. बी.सी. घीया ने संभाला पीबीएम अधीक्षक का पदभार; ‘बेहतर सुविधाएं और सर्वांगीण विकास’ पर जोर


बीकानेर, 07 नवंबर 2025। प्रिंस बिजय मेमोरियल (पीबीएम) अस्पताल, बीकानेर में आज डॉ. बी.सी. घीया ने अधीक्षक के पद का कार्यभार औपचारिक रूप से ग्रहण कर लिया।
जोरदार स्वागत और उपस्थिति
पदभार ग्रहण के अवसर पर अस्पताल प्रशासन और मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारियों ने डॉ. घीया का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान एस.पी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुरेंद्र कुमार, वरिष्ठ आचार्य डॉ. आर.डी. मेहता, डॉ. संजय कोचर, डॉ. विजय तुंदवाल, डॉ. आर.पी. लोहिया सहित कई चिकित्सक, नर्सिंग ऑफिसर और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।



अधीक्षक की प्रतिबद्धता
पदभार संभालने के बाद डॉ. घीया ने पीबीएम अस्पताल के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख किया और भविष्य की अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया:
स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ: उन्होंने कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आम जनता तक सुगमता से पहुंचाना है।”
सर्वांगीण विकास: डॉ. घीया ने अस्पताल के सर्वांगीण विकास के लिए आमजन और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से साझा प्रयास करने पर जोर दिया।



बेहतर सुविधाएं: उन्होंने स्पष्ट किया कि वे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
सभी उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों और स्टाफ ने डॉ. घीया को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएँ दीं।








