कोलायत में ‘मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्द्धन योजना’ का शुभारम्भ


बीकानेर , 7 नवम्बर। राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्द्धन योजना का शुभारम्भ 7 नवंबर 2025 को कोलायत में किया गया। यह कार्यक्रम RKCL अधिकृत ज्ञानकेंद्र तरुण कंप्यूटर्स पर आयोजित हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कोलायत संरपच श्रीमती धन्नी देवी एवं विशिष्ट अतिथि राजस्थान पत्रिका संघ के जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र नारायण पुरोहित द्वारा किया गया। ज्ञानकेंद्र के तरुण राठौड़ ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं और महिलाओं को निःशुल्क RKCL (RSCIT) और RKCL (TALLY) कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा।



शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती धन्नी देवी ने इस योजना को बालिकाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं डिजिटल साक्षर बनाने की दिशा में एक अहम कदम बताया। विशिष्ट अतिथि वीरेन्द्र नारायण पुरोहित ने भी महिलाओं और बालिकाओं को तकनीकी शिक्षा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार हासिल करने और समाज में अपनी सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान, चयनित बालिकाओं और महिलाओं को निःशुल्क पाठ्य सामग्री प्रदान कर उनका प्रशिक्षण विधिवत रूप से शुरू किया गया। कार्यक्रम में कोमल रामावत, जसोदा, वसुधा, भाग्यश्री, तमन्ना, विजयलक्ष्मी, ज्योति, अर्जुना, मनका, राजेश्वरी, पूजा पालीवाल, पूनम सहित कई प्रतिभागी उपस्थित रहे, जबकि ज्ञानकेंद्र की अनुदेशिका सुलोचना राठौड़ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।











