मदुरै में मुनि श्री हिमांशु कुमार जी का चातुर्मास संपन्न, मंगल भावना समारोह में ‘आंध्र प्रदेश’ की ओर मंगल विहार की कामना


मदुरै, 8 नवम्बर। तमिलनाडु के मदुरै स्थानीय तेरापंथ भवन में तेरापंथ सभा के तत्वावधान में मुनि श्री हिमांशु कुमार जी ठाणा–2 के पावन सानिध्य में एक भव्य मंगल भावना समारोह का आयोजन दो सत्रों में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि श्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ, जिसके बाद महिला मंडल ने गीतिका और ‘हुई कषाय की मुक्ति’ नामक नाट्य प्रस्तुति द्वारा अपने भावों की अभिव्यक्ति की। ते.सभा अध्यक्ष गौतमचंद गोलेछा ने आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि गुरुदेव की कृपा से ही मुनि श्री का चातुर्मास मदुरै में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर तेरापंथ ट्रस्ट अध्यक्ष ओमप्रकाश कोठारी, TYP अध्यक्ष विशाल घिया और मंत्री ऋषभ नाहटा सहित कन्या मंडल तथा ज्ञानशाला के बालक-बालिकाओं ने भी अपने हृदयोद्गार प्रकट किए।



सभा के निवृतमान अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी अशोक जीरावला ने भावुक होते हुए कहा कि मुनि श्री हिमांशु कुमार जी का चातुर्मास मदुरै को गुरुदेव की विशेष कृपा से प्राप्त हुआ। उन्होंने गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि मुनि श्री के सानिध्य में मदुरै समाज ने धर्म, साधना और तपस्या की नई ऊँचाइयाँ पाई हैं, जिसका लाभ जैन एवं जैनोतर दोनों समाजों ने लिया है। मुनि श्री की प्रेरणा से मदुरै में अनेक धर्म आराधनाएँ और तपस्याएँ हुईं, जिससे जन-जन में श्रद्धा और भक्ति का संचार हुआ। समारोह में श्री सुमतिनाथ जैन नया मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी मूलचंद श्रीश्रीमाल और स्थानकवासी समाज के पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद बाफना ने भी मुनि श्री के प्रति अपने भाव प्रकट कर खमत-खामना किया।



अंत में, सभी उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में मुनि श्री के प्रति मंगल भावना व्यक्त करते हुए कहा कि “गुरुदेव के निर्देशानुसार आपका आगामी विहार आंध्र प्रदेश की दिशा में मंगलमय हो, और आप सदा धर्म प्रभावना करते हुए चारित्र विकास में अग्रसर रहें।” कार्यक्रम का कुशल संचालन महिला मंडल अध्यक्षा दीपिका फुलफगर, बबीता लोढ़ा एवं मधु पारख ने किया।








