डूंगर कॉलेज में उर्दू दिवस पर विशेष चर्चा, प्राचार्य डॉ. पुरोहित बोले- उर्दू तहजीब की भाषा है; डॉ. इक़बाल की शायरी पर हुआ मंथन


बीकानेर , 8 नवम्बर। बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय के उर्दू विभाग में उर्दू दिवस के अवसर पर प्रख्यात शायर डॉ. इक़बाल की शायरी पर एक चर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने छात्र-छात्राओं को उर्दू दिवस की शुभकामनाएँ दीं और उर्दू को देश की मीठी और तहजीब की भाषा बताया। उन्होंने कहा कि उर्दू हम सब की भाषा है, और इसकी मिठास व तहजीब हम सबको प्रेरित करती है। उन्होंने विभाग में ऐसे कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।



इस चर्चा में बीजेएस रामपुरिया महाविद्यालय के उर्दू विभाग की सहायक आचार्य डॉ. शकीला बानो ने उर्दू दिवस और डॉ. इक़बाल की शायरी के विभिन्न पहलुओं पर गहनता से प्रकाश डाला। विभाग प्रभारी डॉ. असमा मसूद ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए उर्दू दिवस के आयोजन और इक़बाल की शायरी की अहमियत को स्पष्ट किया। उन्होंने विशेष रूप से छात्र-छात्राओं से उर्दू ज़ुबान की मधुरता और तहजीब को अपनाने तथा उसे अपने जीवन में उतारने पर बल दिया।











