बीकानेर में भाजपा की BLA-2 प्रशिक्षण कार्यशाला, विधायक सिद्धि कुमारी ने नए नामांकन में तेजी लाने की अपील की


बीकानेर, 9 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बीकानेर शहर इकाई द्वारा जिला मुख्यालय पर बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के अंतर्गत बीएलए-2 प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आगामी पुनरीक्षण कार्यक्रम को बूथ स्तर तक प्रभावी ढंग से लागू करना था।



कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं संभाग प्रभारी सौरभ सारस्वत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाता सूची की शुद्धता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्यकर्ता समर्पित भाव से घर-घर जाकर सही मतदाताओं को चिन्हित करें, और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाए। जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने इसे सबका लोकतांत्रिक कर्तव्य बताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को पुराने मतदाताओं का सत्यापन करने के साथ-साथ नए पात्र मतदाताओं को भी सूची में शामिल करवाना चाहिए।



विधायिका सुश्री सिद्धि कुमारी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस विशेष पुनरीक्षण अभियान में समर्पण के साथ कार्य करते हुए नए मतदाताओं को जोड़ें और छूटे हुए मतदाताओं का त्वरित नामांकन सुनिश्चित करें, क्योंकि हर पात्र नागरिक के मताधिकार का उपयोग करने से ही लोकतंत्र सबसे मजबूत होता है। कार्यशाला में सह-प्रभारी जीतमल पंचारिया, जिला महामंत्री राजेंद्र पंवार, श्याम सिंह हाड़ला, नारायण चोपड़ा और अनिल शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन कौशल शर्मा ने किया।








