कल्याण फाउंडेशन ने किया सीए पूनम शर्मा का सम्मान


बीकानेर, 10 नवंबर। कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए, हाल ही में सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए बनी छात्रा सुश्री पूनम शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया। उन्हें शाल, माला, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन की निदेशक कामिनी विमल भोजक मैया ने सुश्री पूनम की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं और समाज में शिक्षा के स्तर पर चिंता व्यक्त की।



कामिनी विमल भोजक मैया ने कहा कि लगातार बेटियाँ शिक्षा के हर मोर्चे पर उच्चतम प्रदर्शन से सफल हो रही हैं, जो आधी आबादी के लिए खुशी की बात है, क्योंकि उन्होंने मिले अवसरों को साबित कर दिखाया है। हालाँकि, उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बालक शिक्षा में लगातार पिछड़ रहे हैं, जो कि एक बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि इस ओर प्रयास किया जाए ताकि बेटियों और बेटों का पढ़ाई का स्तर अनुपातिक रहे, जिसके लिए बालकों को ऐसा माहौल देना होगा जहाँ उनका एकमात्र लक्ष्य शिक्षा का उच्चतम लक्ष्य हासिल करना हो।



सम्मानित सीए पूनम शर्मा ने कहा कि उनका लक्ष्य अपने क्षेत्र के शीर्ष स्थान पर पहुँचना है और इसके साथ ही समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देते हुए सहयोग करना है। वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत भोजक ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि आर्थिक युग के दौर में पति-पत्नी दोनों को बेहतर भविष्य के लिए कार्य करना होता है, जिसके लिए आज के समय के हिसाब से शिक्षा का स्तर अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर बीकानेर शाकद्वीपीय संघ के अध्यक्ष दयाशंकर शर्मा ने प्रतिभाओं को बेहतर अवसर देने का प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम में नितिन वत्सस, हिंडालको ग्रुप के अनिल शर्मा, खुश भोजक, सत्यनारायण शर्मा सहित अनेक मातृ शक्ति उपस्थित थीं।








