मानव सेवा की अनूठी पहल- श्री डूंगरगढ़ तेरापंथ परिषद द्वारा ‘कलेक्ट एंड डोनेट ड्राइव’ का आयोजन


श्री डूंगरगढ़, 20 नवंबर । समाज सेवा और मानव कल्याण को समर्पित तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ किशोर मंडल, श्री डूंगरगढ़ द्वारा नवंबर 2025 में “कलेक्ट एंड डोनेट ड्राइव” नामक विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस ड्राइव का उद्देश्य उपयोग योग्य वस्तुओं का संग्रह करके उन्हें जरूरतमंद परिवारों तक सम्मानपूर्वक पहुँचाना है।
‘देने से बड़ी कोई खुशी नहीं’ का संदेश
अभियान का मुख्य संदेश “देने से बड़ी कोई खुशी नहीं!” है। इसी भावना को आधार बनाकर, परिषद ने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी उपयोग योग्य वस्तुओं का दान कर किसी के जीवन में बड़ी खुशी लाएँ।



संग्रह के लिए वस्तुओं में उपयोग योग्य कपड़े, ऊनी वस्त्र, खिलौने, जूते-चप्पल, कंबल, शॉल, रजाई, पैक्ड फूड आइटम, मोजे और गलीचे आदि शामिल हैं। परिषद ने विशेष रूप से आग्रह किया है कि सभी वस्तुएँ पूर्णतया उपयोग योग्य (Usable) अवस्था में होनी चाहिए।



संग्रह और वितरण
वस्तुओं के संग्रह की अवधि नवंबर 2025 निर्धारित की गई है, जिसके लिए संग्रह स्थल अशोक झाबक का घर, लालजी रेस्टोरेंट के पास, रानी बाजार, श्रीडूंगरगढ़ रखा गया है।
तेरापंथ युवक परिषद की टीम सभी संकलित वस्तुओं को व्यवस्थित रूप से छाँटकर और पैक करके जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाएगी। इस पहल का लक्ष्य समाज में सेवा और संवेदनशीलता का सुंदर संदेश प्रसारित करना है, ताकि इस सर्दी में गरीबों के जीवन में गरमाहट और मुस्कान लाई जा सके।








