‘थार सस्टेनेबिलिटी समिट’- वेदांता-टूर डी थार से पूर्व कल होगा अंतरराष्ट्रीय विमर्श


- जलवायु परिवर्तन और थार के सतत विकास पर विशेषज्ञ करेंगे चर्चा
बीकानेर, 21 नवंबर । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की पहल पर बीकानेर में 23 नवंबर को होने वाली ‘वेदांता-टूर डी थार’ अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रैली से एक दिन पहले, 22 नवंबर को जिला परिषद सभागार में ‘थार सस्टेनेबिलिटी समिट’ का आयोजन किया जाएगा। ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समिट का मुख्य उद्देश्य थार क्षेत्र के इतिहास, जलवायु परिवर्तन, कला-संस्कृति-पर्यटन और सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर वैश्विक विमर्श करना है। समिट का की-नोट संबोधन केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल देंगे।



अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का जमावड़ा
इस अंतर्राष्ट्रीय समिट में फ्रांस, सिंगापुर, स्विट्ज़रलैंड और जर्मनी सहित कई देशों के विशेषज्ञ भाग लेंगे। समिट की शुरुआत फ्रांस के अंतर्राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन मामलों के विशेषज्ञ पियर गर्बॉड के कीनोट से होगी, इसके बाद वैश्विक स्तर पर सस्टेनेबिलिटी स्टोरीटेलर एलिना मर्लिन अपना व्याख्यान देंगी।



तीन प्रमुख सत्रों पर चर्चा
समिट को तीन प्रमुख सत्रों में विभाजित किया गया है:
- हेरिटेज एंड आइडेंटिटी: इस सत्र में स्वामी समानंद गिरि और डॉ. विमल कुमार गहलोत बीकानेर की ऐतिहासिक पहचान और सांस्कृतिक धरोहर पर विचार प्रस्तुत करेंगे।
- क्लाइमेट चेंज एंड बायोडायवर्सिटी: इस पैनल में मौसम वैज्ञानिक श्री लक्ष्मण सिंह राठौड़, शोधकर्ता श्री कुणाल पटावरी और श्री सौरभ सर्राफ थार के संवेदनशील पारिस्थितिक तंत्र और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।
- कल्चर, आर्ट एंड टूरिज्म: इस अंतरराष्ट्रीय पैनल चर्चा में स्विट्ज़रलैंड की समाज वैज्ञानिक डॉ. रश्मि राय रावत और संस्कृति पर्यटन विशेषज्ञ श्री गोपाल सिंह चौहान बीकानेर की कला, हेरिटेज और क्रिएटिव अर्थव्यवस्था की संभावनाओं पर अपने विचार साझा करेंगे।
लो-कार्बन ट्रांसपोर्ट को प्रोत्साहन
यह समिट और आगामी साइक्लिंग प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य थार क्षेत्र में लो-कार्बन ट्रांसपोर्ट (Low-Carbon Transport), पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है। आयोजकों ने बताया कि साइकिल चलाने से प्रति किलोमीटर 100–150 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन की बचत होती है, जो जलवायु जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। समिट की मुख्य योजना और आयोजन श्री गणेश गुड़ी द्वारा किया गया है।








