12वें विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का लोकार्पण: 29 नवंबर को होगा आयोजन


बीकानेर, 21 नवंबर । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, बीकानेर द्वारा आगामी 29 नवंबर को आयोजित होने वाले 12वें विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर और पैम्फलेट का आज लोकार्पण किया गया।
गणमान्य व्यक्तियों द्वारा लोकार्पण
पोस्टर और पैम्फलेट का लोकार्पण राजस्थान पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय प्रसार शिक्षा के निदेशक प्रो. डॉ. आर. के. दूड़िया, स्काउट गाइड उप प्रधान केसरी चंद सुथार, और ओम प्रकाश सुथार ने संयुक्त रूप से किया।



शिविर के संयोजक केसरी चंद सुथार ने बताया कि यह 12वां रक्तदान शिविर स्व. सुभाष चंद्र सुथार, कैलाश कुमार सुथार और डूंगर मल सुथार की 12वीं पुण्यतिथि एवं स्व. श्री बृजमोहन पुरोहित की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।



स्थान और समय
रक्तदान शिविर का आयोजन 29 नवंबर को त्यागी वाटिका स्थित स्काउट गाइड स्थानीय कार्यालय में होगा। रक्तदान का समय प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त रामजस लिखाला, भुवनेश्वर साध, जसवंत सिंह राजपुरोहित, निखिल माथुर, घनश्याम स्वामी, देवानंद पुरोहित, मांगी लाल सुथार, केशरी चंद सुथार, ओम प्रकाश सुथार, डॉ. नीरज कुमार शर्मा, प्रकाश सुथार, गोपाल सुथार (करमीसर) सहित कई सदस्यों ने शहरवासियों से इस पुनीत कार्य में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।








