बाबा गंगाईनाथ जी महाराज का 42वां निर्वाण दिवस


- 14 और 15 दिसंबर को जामसर में होगा जागरण व विशाल भंडारे का आयोजन
बीकानेर/जामसर, 22 नवंबर । बाबा गंगाईनाथ समाधि स्थल सेवा समिति, जामसर द्वारा बाबा गंगाईनाथ जी महाराज का 42वां निर्वाण दिवस इस वर्ष भी श्रद्धा, भक्ति और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। दो दिवसीय इस पावन अवसर पर भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन और प्रमुख कार्यक्रम
समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्रपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा:



- 14 दिसंबर 2025 (रविवार): बाबा गंगाईनाथ समाधि स्थल पर भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा।
- 15 दिसंबर 2025 (सोमवार): विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
शर्मा ने बताया कि इन आयोजनों में देशभर से बड़ी संख्या में साधु-संत, सन्यासी एवं नाथ संप्रदाय के महंत पधारेंगे। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है।



तैयारियों और बैठक का आह्वान
समिति द्वारा बाहर से आने वाले साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवास, भोजन, पानी, चिकित्सा और सुरक्षा संबंधी विशेष व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। कार्यक्रमों की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु 23 नवंबर 2025 को दोपहर 2:30 बजे बाबा गंगाईनाथ समाधि स्थल, जामसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। समिति ने सभी गुरुभाइयों से अपील की है कि वे समय पर बैठक में उपस्थित होकर व्यवस्था में अपना सक्रिय योगदान दें और आमजन से भी अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धार्मिक लाभ उठाने का आह्वान किया है।








