एसपी मेडिकल कॉलेज में विश्व प्रतिजैविक जागरूकता सप्ताह संपन्न


एंटीबायोटिक प्रतिरोध पर CMई का आयोजन



बीकानेर, 22 नवंबर । सरदार पटेल चिकित्सा महाविद्यालय (SP Medical College), बीकानेर में हाल ही में विश्व प्रतिजैविक जागरूकता सप्ताह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान, 20 नवंबर को महाविद्यालय में शिक्षकों, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ चिकित्सकों और चिकित्सा छात्रों के लिए एक सतत चिकित्सा शिक्षा सम्मेलन (CME) का आयोजन किया गया।
एंटीबायोटिक दुरुपयोग पर गंभीर विमर्श
सम्मेलन में तीन विशेषज्ञ वक्ताओं ने प्रतिजैविकों (एंटीबायोटिक्स) के दुरुपयोग और बढ़ते प्रतिजैविक प्रतिरोध (AMR) से उत्पन्न होने वाले गंभीर स्वास्थ्य संकट पर विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं में शिशु रोग विभाग की डॉ. सारिका स्वामी, भेषज विज्ञान (फार्माकोलॉजी) विभाग की डॉ. राधिका विजय, और सूक्ष्मजीव विज्ञान (माइक्रोबायोलॉजी) विभाग की डॉ. रुबिना कोचर शामिल थीं।



विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि एंटीबायोटिक प्रतिरोध अब भारत के लिए एक बड़ा उभरता खतरा है, जो सालाना दस लाख से अधिक लोगों की मौत का कारण बन रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा कर्मियों और आम जनता को इस गंभीर समस्या के प्रति जागरूक करना था, ताकि दवाओं का उपयोग सावधानी से किया जाए।
समापन और जागरूकता संदेश
सीएमई का समापन जागरूकता संदेश के साथ हुआ, जिसमें उचित दवा उपयोग, समय पर इलाज और जन-जागरूकता को ही प्रतिजैविक प्रतिरोध से लड़ने का सबसे प्रभावी हथियार बताया गया। अतिरिक्त प्राचार्या डॉ. रेखा आचार्य और सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. अंजली गुप्ता ने वक्ताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। सूक्ष्मजीव विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ. तरुणा स्वामी ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।








