बीकानेर के पूर्व सांसद और फिल्मी दुनिया के ‘ही-मैन’धर्मेंद्र् के साथ बीकानेर निवासियों के यादगार क्षण


बीकानेर के पूर्व सांसद और फिल्मी दुनिया के ‘ही-मैन’: धर्मेंद्र की विरासत



बीकानेर , 24 नवम्बर। बीकानेर की राजनीति से लेकर बॉलीवुड के शिखर तक, अभिनेता धर्मेंद्र सिंह देओल का नाम भारतीय सिनेमा के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। “ही-मैन” और “गरम धरम” जैसे उपनामों से प्रसिद्ध यह दिग्गज कलाकार न केवल एक सफल अभिनेता रहे हैं, बल्कि उनका बीकानेर से एक मजबूत राजनीतिक और भावनात्मक संबंध भी रहा है।
बीकानेर से राजनीतिक संबंध
धर्मेंद्र ने वर्ष 2004 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर बीकानेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत हासिल की। उन्होंने 2004 से 2009 तक बीकानेर के सांसद के रूप में कार्य किया। हालाँकि, वे मुख्य रूप से मुंबई में सक्रिय रहे, लेकिन बीकानेर की जनता और इस क्षेत्र की समस्याओं से उनका गहरा जुड़ाव रहा। उनका राजनीतिक कार्यकाल उनकी लोकप्रियता और सादगी के कारण आज भी बीकानेर के इतिहास का हिस्सा है।
चुनाव जितने के बाद पहली बार जैन कन्या महाविधालय के छात्रा संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बीकानेर आये थे। कुछ यादगार फोटो –






सांसद बनने के बाद पहली बार छात्र संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बीकानेर आये थे धर्मेन्द्र
यादें -थार एक्सप्रेस के संपादक जैन लूणकरण छाजेड़ के साथ धर्मेंद्र , जब बीकानेर से चुनाव लड़ा के यादगार फोटो –














