बीकानेर के विद्यालयों में संविधान दिवस का उल्लास


प्रस्तावना वाचन और युवा संसद का आयोजन



बीकानेर, 26 नवंबर 2025। आज संविधान दिवस के अवसर पर बीकानेर के विद्यालयों में भारत के संविधान के मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए गरिमापूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए।



राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रहलाद की ढाणी, रोड़ा में आयोजन
राज्य निर्वाचन विभाग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के निर्देशों के अनुपालन में, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रहलाद की ढाणी, रोड़ा में संविधान दिवस अत्यंत अनुशासन और जागरूकता के माहौल में मनाया गया।
मुख्य बिंदु: प्रधानाध्यापक नदीम अहमद ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में नागरिकों की जागरूकता ही राष्ट्र की वास्तविक शक्ति है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन निर्वाचन साक्षरता क्लब के उद्देश्यों के अनुरूप विद्यार्थियों में मतदान, लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों के प्रति जागरूकता विकसित करता है।
संबोधन: अध्यापक प्रहलाद राम सीगड़ ने संविधान निर्माण की ऐतिहासिक प्रक्रिया, संविधान सभा के योगदान और डॉ. भीमराव अंबेडकर की भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला।
गतिविधियाँ: कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निर्वाचन साक्षरता से संबंधित जागरूकता वार्ता तथा समूह चर्चा का आयोजन किया गया। अध्यापक करणी सिंह राठौड़ और पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रभाकर दीक्षित ने भी छात्रों को नैतिक मतदान और लोकतांत्रिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया।
श्री जैन पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता
श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय प्रक्रियाओं के प्रति जागरूकता पैदा करना था।
मुख्य आकर्षण: कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत युवा संसद सत्र रहा, जिसमें छात्रों ने संसदीय बहसों, चर्चाओं और विधायी प्रक्रियाओं का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। राजनीतिक विज्ञान की अध्यापिका सुश्री सीमा खत्री के मार्गदर्शन में छात्रों ने आत्मविश्वास का परिचय दिया।
मुख्य अतिथि: कार्यक्रम में अभिभावक ओम प्रकाश सारस्वत (सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक, शिक्षा विभाग) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “संविधान केवल एक दस्तावेज़ नहीं, बल्कि हमारे लोकतंत्र की धड़कन और प्रत्येक नागरिक के लिए मार्गदर्शक प्रकाश है।”
प्रोत्साहन: विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूपाश्री सिपानी ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि सशक्त नीति का प्रभावी क्रियान्वयन होने पर परिणाम सदैव उत्कृष्ट होते हैं। शाला प्रबंधक विश्वजीत गौड़ ने भी छात्रों के शानदार संसदीय प्रदर्शन की प्रशंसा की।
इस प्रकार, दोनों विद्यालयों में संविधान दिवस को नागरिक चेतना, कर्तव्यबोध और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के अवसर के रूप में मनाया गया।








