शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में नवम ध्वजा उत्सव संपन्न; साध्वीवृंद के सान्निध्य में हुई नई ध्वजा की प्रतिष्ठा


बीकानेर, 27 नवंबर । घड़सीसर मार्ग, गंगाशहर स्थित तुलसी कॉलोनी के शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर में गुरुवार को जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की बीकानेर कुलदीपिका साध्वी दीपमाला श्रीजी व शंखनिधि श्रीजी के सान्निध्य में नवम ध्वजा रोहण उत्सव का आयोजन किया गया। शांति स्नात्र पूजा और सत्र भेदी पूजा के साथ विधि-विधान से नई ध्वजा की प्रतिष्ठा की गई।
श्रीसंघ और श्रावक-श्राविकाओं की भागीदारी
यह नौवां ध्वजा उत्सव श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट और समस्त तुलसी विहार कॉलोनी निवासियों के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। उत्सव में बीकानेर, गंगाशहर, भीनासर, उदासर, उदयरामसर तथा सूरत सहित कई स्थानों से श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। मूल नायक शंखेश्वर पार्श्वनाथ के साथ भगवान आदिनाथ, भगवान महावीर स्वामी, शांति गुरुदेव, दादा गुरुदेव, देवी पदमावती, भोमियाजी व नाकोड़ा भैरव की प्रतिमाओं पर विशेष अंगी की गई। मंदिर की प्रतिष्ठा 9 वर्ष पूर्व खरतरगच्छाधिपति जिन मणि प्रभ सूरिश्वरजी ने करवाई थी।



भक्ति कार्यक्रम: मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ऋषभ सेठिया ने बताया कि विचक्षण महिला मंडल, वरिष्ठ गायक सुनील पारख और पप्पूजी बांठिया ने पूजा के दौरान विभिन्न रागों पर आधारित भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।



ध्वजा लाभार्थी: मंत्री अशोक गोलछा और वरिष्ठ सदस्य अशोक बोथरा ने बताया कि अमर ध्वजा के लाभार्थी बैद परिवार (गंगाशहर/सूरत) के सदस्यों ने साध्वीवृंद के मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजा की प्रतिष्ठा करवाई।
गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन
इस कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन किया गया, जिनमें संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया, शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, महामंत्री मोहन सुराणा और नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका शामिल थे। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों (ऋषभ सेठिया, अशोक गोलछा) और उद्योगपति बसंत नवलखा सहित जैन समाज के गणमान्य लोगों ने शॉल और दुपट्टा भेंट कर अतिथियों का अभिनंदन किया।
भोजन पर हुई पीबीएम अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर चर्चा
ध्वजा उत्सव के बाद आयोजित साधार्मिक वात्सल्य (भोजन) के दौरान, संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा और अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया के साथ जैन समाज के प्रबुद्धजनों ने पीबीएम अस्पताल की अव्यवस्थाओं को सुधारने पर गहन चर्चा की।
संभागीय आयुक्त के निर्देश- संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने डॉ. घीया को निर्देश दिए कि
- वार्ड मॉनिटरिंग: सभी वार्डों की मॉनिटरिंग सही तरीके से करें।
- भौतिक सत्यापन: भामाशाहों व दानदाताओं द्वारा प्रदत्त विद्युत उपकरणों (एसी, पंखे) व अन्य सामग्री का भौतिक सत्यापन करवाएं।
- निविदा में सावधानी: सफाई व अन्य कार्यों के लिए निविदा के आवंटन के दौरान सावधानी रखें।
- रिपोर्ट समीक्षा: चादरों की धुलाई के चार गुना पैसे बढ़ाने सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
- जनसंपर्क: प्रशासन के साथ प्रबुद्धजनों से संपर्क रखकर अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करें।
चर्चा में महावीर रांका, मोहन सुराणा, नरपत सेठिया, बसंत नवलखा, ऋषभ सेठिया, हरीश नाहटा, निर्मल धारीवाल और प्रकाश पूगलिया सहित अन्य प्रबुद्धजनों ने अस्पताल की सेवाओं में सुधार के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए।








