कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फायरिंग का मास्टरमाइंड ‘बंधु मान सिंह सेखों’ गिरफ्तार


नई दिल्ली/चंडीगढ़, 28 नवंबर । कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे स्थित ‘कैप्स कैफे’ (KAP’s Cafe) पर हुई फायरिंग की कई घटनाओं के मुख्य षड्यंत्रकर्ता और शूटर को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बंधु मान सिंह सेखों के रूप में हुई है, जिसकी गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है।



गैंगस्टर कनेक्शन और भूमिका
पुलिस के अनुसार, बंधु मान सिंह सेखों कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का सहयोगी है, और विदेश में बैठे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के संपर्क में भी था।



मुख्य भूमिका: सेखों को कैफे पर हुए हमले का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है। जांच में सामने आया है कि उसने न केवल शूटरों को वाहन उपलब्ध कराए, बल्कि उन्हें हथियार और अन्य लॉजिस्टिक सप्लाई भी की थी।
हथियार बरामद: गिरफ्तारी के दौरान अपराधी सेखों के पास से एक हाई-एंड मेड इन चाइनीज PX-3 पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
तीन बार हुआ था हमला
कपिल शर्मा के इस अंतरराष्ट्रीय रेस्टोरेंट वेंचर को इस साल चार महीनों के भीतर तीन बार निशाना बनाया गया था। पहला हमला 10 जुलाई को हुआ, जिसके बाद अगस्त और अक्टूबर में दो और हमले किए गए। राहत की बात यह रही कि किसी भी हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर इन हमलों की जिम्मेदारी ली थी। गैंग ने दावा किया था कि कपिल शर्मा को यह हमला एक ‘ट्रेलर’ दिया गया है, क्योंकि उन्होंने सलमान खान को अपने शो में बुलाया था और गैंग का फोन नहीं उठाया था।
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच अब गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि इस अंतरराष्ट्रीय साजिश के पीछे के पूरे नेटवर्क और रंगदारी वसूलने की मंशा का पर्दाफाश किया जा सके।








