रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन ने 201 स्वेटरों का किया वितरण, विद्यार्थियों को ठंड से मिलेगी राहत


बीकानेर, 28 नवंबर । रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा आज शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, रानी बाज़ार में एक महत्वपूर्ण सेवा कार्य किया गया। क्लब ने विद्यार्थियों को ठंड से बचाव हेतु 201 उच्च-गुणवत्ता वाले स्वेटरों का वितरण किया। दोपहर 12:30 बजे आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और क्लब सदस्यों में भारी उत्साह देखने को मिला।
मुख्य अतिथियों ने किया मार्गदर्शन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह जी (थाना प्रभारी—कोटगेट) ने बच्चों को राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और शिक्षा के महत्व पर प्रेरक विचार व्यक्त किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. उषा सारस्वत ने रोटरी क्लब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सेवा कार्य विद्यार्थियों के लिए वास्तव में अत्यंत लाभकारी होते हैं। उद्योगपति विजय थिरानी एवं एस.एन. शर्मा ने भी समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं पर अपने विचार साझा किए।



समाज सेवा पर क्लब का फोकस
रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के अध्यक्ष रघुवीर झँवर ने इस अवसर पर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा, “क्लब ने सदैव समाजहित के कार्यों को प्राथमिकता दी है। बच्चों की सहायता और शिक्षा से जुड़े प्रकल्प हमारा विशेष फोकस हैं। हम आगे भी इसी प्रतिबद्धता के साथ सेवा के और भी उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे।”



स्वेटर वितरण कार्यक्रम का सफल संचालन परियोजना संयोजक अलोक थिरानी ने किया। इस मानवीय प्रयास में अध्यक्ष रघुवीर झँवर, निखिल महेश्वरी, प्रभूदयाल सेन, नवनीत खत्री, नवरत्न अग्रवाल, सुरेश राठी सहित अनेक रोटेरियन सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन एवं विद्यार्थियों ने रोटरी मिडटाउन के इस प्रयास की सराहना करते हुए क्लब का आभार व्यक्त किया।








