सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के छात्र भागीरथ कुश्ती ग्रीको रोमन में राजस्थान का करेंगे प्रतिनिधित्व


बीकानेर, 28 नवंबर । सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर के छात्र भागीरथ का चयन 69 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में राजस्थान दल का प्रतिनिधित्व करने के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 17 वर्ष आयु वर्ग छात्र कुश्ती ग्रीको रोमन के लिए 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएगी।
शानदार प्रदर्शन से मिली जगह
सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के छात्रावास अधीक्षक विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि छात्र भागीरथ का चयन 48 किलो भार वर्ग कुश्ती ग्रीको रोमन में हुआ है। खेल प्रशिक्षक राकेश पुरोहित ने बताया कि भागीरथ ने इससे पहले आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए इसी भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।



राजस्थान राज्य दल के गठन से पहले चिड़ावा, झुन्झुनू में आयोजित चयन परीक्षण में भागीरथ ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर टीम में अपनी जगह पक्की की।



भागीरथ के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयन होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजयपाल सिंह शेखावत, खेल प्रभारी मोहम्मद रफीक चौहान, तथा विद्यालय के समस्त खेलकूद एवं शैक्षणिक स्टाफ ने प्रसन्नता व्यक्त की है और छात्र के प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।








