विनिवर्तना से मोक्ष की प्राप्ति- मुनि श्री कमल कुमार जी स्वामी ने बताए संयम के लाभ


गंगाशहर, 28 नवंबर । उग्र विहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी ने आज अपने दैनिक प्रवचन में विनिवर्तना (संयम) के तीन मुख्य लाभों का विस्तार से वर्णन किया। मुनि श्री ने कहा कि भगवान महावीर ने बताया है कि विनिवर्तना से पाप कर्मों का बंद नहीं होता, पूर्वबद्ध कर्मों की निर्जरा होती है, और अंततः मोक्ष की प्राप्ति होती है, जिससे आत्मा संसार रूपी जंगल के भ्रमण से मुक्त हो जाती है।



संयम का महत्व और साधु जीवन
मुनि श्री ने स्पष्ट किया कि इंद्रियों और मन का संयम (विनिवर्तना) केवल साधु-साध्वियों के लिए ही नहीं, बल्कि श्रावक-श्राविकाओं के लिए भी वांछनीय है। जहाँ भी असंयम होता है, वहाँ पापकर्म का बंद होता है और व्यावहारिक कठिनाइयाँ आती हैं। उन्होंने कहा कि साधु जीवन पाँच महाव्रतों, जिनमें अहिंसा पहला महाव्रत है, की साधना से जिया जाता है। संयम जीवन से ही साधुता में निखार आता है। मुनि श्री ने यह भी कहा कि ध्यान की साधना से व्यक्तित्व का रूपांतरण, भावों का शुद्धिकरण और चेतना निर्मल बन सकती है। इंद्रियों और मन को विषय वासना से हटाने का अभ्यास साधक को उच्च गति और मोक्ष की ओर ले जाता है।



विजेंद्र छाजेड़ का अभिनंदन और आगामी कार्यक्रम
इस अवसर पर, तेरापंथी सभा गंगाशहर के कार्यकर्ता विजेंद्र छाजेड़ का अभातेयुप में क्षेत्रीय सहयोगी के रूप में चयन होने पर तेरापंथी सभा गंगाशहर के द्वारा अभिनंदन किया गया। पूर्व अध्यक्ष अमर चन्द सोनी, अध्यक्ष नवरतन बोथरा, मंत्री जतनलाल संचेती, सह मंत्री पीयूष लुणिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें साहित्य व पताका पहनाकर सम्मानित किया। तेरापंथी सभा के मंत्री जतनलाल संचेती ने मुनि श्री कमल कुमार जी की प्रेरणा से आयोजित होने वाले आचार्य श्री तुलसी के दीक्षा शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। संचेती ने बताया कि 14 दिसंबर को आठ व आठ से अधिक की तपस्या करने वाले तपस्वी जनों का अभिनंदन होगा। 21 दिसंबर को तेरापंथी महासभा के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ‘तेरापंथ – मेरापंथ’ कार्यशाला का आयोजन आशीर्वाद भवन में किया जाएगा।
आचार्य श्री तुलसी दीक्षा शताब्दी वर्ष (त्रिदिवसीय कार्यक्रम)
आचार्य श्री तुलसी दीक्षा शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में निम्नलिखित त्रिदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
07.12.2025 (रविवार)
सान्निध्य – उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमल कुमार जी
प्रातःकालीन प्रवचन नैतिकता का शक्तिपीठ, प्रातः 7:51 बजे में अभिनव सामायिक (8:50 से 9:40 बजे तक), ज्ञानशाला बच्चों की प्रस्तुति, रैली (10:30 बजे समाधि स्थल से तेरापंथ भवन तक)। रात्रि में भजन संध्या।
8.12.2025 सोमवार,
सान्निध्य:– शासन श्री साध्वी श्री शशिरेखा जी, सेवा केन्द्र व्यवस्थापिका साध्वी श्री विशदप्रज्ञा जी एवं साध्वी श्री लब्धियशा जी
प्रातःकालीन प्रवचन स्थान- शान्तिनिकेतन सेवा केन्द्र समय:- प्रातः 9ः15 बजे से 10ः30 बजे तक.
रात्रिकालीन कार्यक्रम:– स्थान:- तेरापंथ भवन, समय:- सायं 6ः30 बजे से
विषय:- भक्ति संध्या:- आचार्य तुलसी पर लिखे गये गीत
9.12.2025 , मंगलवार
सान्निध्य:- उग्र विहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी
स्थान:- तेरापंथ भवन
समय:- प्रातः 7ः51 बजे से
सुबह का प्रवचन:--उग्र विहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी
सभा संस्थागत प्रस्तुतियाँ
अखण्ड जाप:– प्रातः 4ः00 बजे से 10.12.2025, प्रातः 4ः01 बजे तक
उपवास व एकासन की, पचरंगी में अपना नाम अवश्य लिखावे व सामायिक, मोन, क्षमा की पचरंगी में भी अपना नाम लिखवाने का निवेदन किया गया।








