एसकेआरएयू में विश्व मृदा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित


बीकानेर , 5 दिसम्बर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (एसकेआरएयू) के कृषि महाविद्यालय में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में एसकेआरएयू के मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग के साथ-साथ आईसीएआर-काजरी, क्षेत्रीय अनुसंधान स्टेशन, बीकानेर सहित अन्य संबंधित संस्थानों ने सहयोग किया। कार्यक्रम की थीम “स्वस्थ मृदा —स्वस्थ शहर” रही, जिस पर डॉ. एन.आर. पंवार (आईसीएआर-काजरी) ने विस्तार से चर्चा की और आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पी.के. यादव ने गोबर की खाद की कम उपलब्धता को देखते हुए, मृदा में जैविक पदार्थ के स्रोत के रूप में हरी खाद को अपनाने पर जोर दिया।



मृदा स्वास्थ्य और छात्रों को अपील



मृदा विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शिशराम यादव ने आज के परिप्रेक्ष्य में मृदा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने-अपने खेतों से मृदा नमूने लेकर विभाग में विश्लेषण कर ‘मृदा स्वास्थ्य कार्ड’ तैयार करने की अपील की। कार्यक्रम में मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए सर्वश्रेष्ठ कृषि पद्धतियों की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर पोस्टर तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें 51 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नवदीप सिंह भाटी प्रथम और नेहा द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में काशिका वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस कार्यक्रम में पूर्व निदेशक अनुसंधान डॉ. पी.एस. शेखावत और पूर्व निदेशक डॉ. योगेश शर्मा सहित कई वैज्ञानिक और विद्यार्थी मौजूद रहे।








