गंगाशहर थाना क्षेत्र में बेकाबू कार का हादसा, बिजली का खंभा गिरा, ड्राइवर बाल-बाल बचा


बीकानेर , 5 दिसम्बर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के श्रीरामसर इलाके में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार बेकाबू कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि बिजली का पोल बीच से टूटकर सीधे कार के ऊपर ही गिर पड़ा।
बिजली गुल, ड्राइवर फरार
हादसे के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन सौभाग्य से ड्राइवर बाल-बाल बच गया और वह तुरंत मौके से फरार हो गया। पोल गिरने के कारण पूरे गांव की बिजली गुल हो गई, हालांकि कोई भी व्यक्ति करंट की चपेट में नहीं आया।



स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी गंगाशहर पुलिस को दी, जिसने मौके पर पहुँचकर कार को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद बिजली कंपनी को सूचना दी गई, जिन्होंने जल्द ही पोल बदलकर बिजली की सप्लाई सुचारू की। इस बीच, कुछ लोगों ने खड़ी कार से बैटरी चुरा लेने की घटना को भी अंजाम दिया, जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है।











