शुक्रवार,12दिसंबर देश और दुनिया की 44 खास ख़बरें


प्रस्तुतकरत – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष कृष्णा 8
=======================
1 मोदी-ट्रंप वार्ता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर बातचीत कर भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने रक्षा, ऊर्जा, सुरक्षा और सैन्य तकनीक (कॉम्पैक्ट कार्यक्रम) में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। पुतिन के भारत दौरे के बाद यह दोनों नेताओं की पहली बातचीत थी।
2 तीन देशों का दौरा: पीएम मोदी 15 से 18 दिसंबर तक जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य व्यापार, ऊर्जा और क्षेत्रीय स्थिरता को मजबूत करना है।
3 NDA सांसदों का डिनर: प्रधानमंत्री के आवास पर एनडीए सांसदों के लिए डिनर का आयोजन किया गया। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने विश्वास जताते हुए कहा कि “अगला डिनर बंगाल जीत के बाद होगा”।
4 शीतकालीन सत्र (10वां दिन): राज्यसभा में SIR (Selection of Election Commissioners) बिल पर चर्चा जारी रही। सरकार इस सत्र में 10 नए बिल पेश करने की तैयारी में है। इस बीच राहुल गांधी ने सरकार पर संस्थानों को निजी हाथों में सौंपने का आरोप लगाया।
5 SIR की समयसीमा बढ़ी: 5 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में ‘SIR’ फॉर्म भरने की समयसीमा बढ़ा दी गई है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अब 18 दिसंबर और यूपी में 26 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे।
6 ई-ईंधन (E20 Petrol): केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भरोसा दिलाया कि E20 पेट्रोल से पुरानी गाड़ियों के इंजन खराब नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि 1 लाख किलोमीटर की टेस्टिंग में गाड़ियाँ सफल रही हैं। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इससे तेल आयात बिल में 20% की कमी आएगी।
7 वायु गुणवत्ता: सरकार ने राज्यसभा में स्पष्ट किया कि वह ग्लोबल एयर क्वालिटी रैंकिंग जैसी बाहरी रिपोर्टों के आधार पर अपनी नीतियां नहीं बनाती, क्योंकि ये आधिकारिक नहीं होतीं।



8 नक्सलवाद पर लगाम: मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन रहा जब बालाघाट को नक्सल मुक्त जिला घोषित कर दिया गया। अंतिम 2$ नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है।
9 मिसाइल परीक्षण अलर्ट: भारत ने 17$ से 20$ दिसंबर के लिए मिसाइल परीक्षण का नोटिस जारी किया है और 2,520 KM तक के क्षेत्र को खतरे का जोन घोषित किया है।
10 गिरफ्तारी और जमानत: अरुणाचल प्रदेश में पाकिस्तानी हैंडलर्स के लिए जासूसी करने वाले दो संदिग्ध कश्मीरी गिरफ्तार किए गए। वहीं, दिल्ली दंगा केस में उमर खालिद को बहन की शादी के लिए अंतरिम जमानत मिली है।
11 IAS पर गाज: विवादित टिप्पणी के कारण IAS संतोष वर्मा को उनके सभी पदों से हटा दिया गया है।
12 मेक्सिको का हाई टैरिफ: मेक्सिको ने भारत और चीन सहित एशियाई देशों के सामानों पर 50% तक हाई टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जो 2026 से प्रभावी होगा।
13 बांग्लादेश चुनाव: तख्तापलट के डेढ़ साल बाद बांग्लादेश में $12$ फरवरी को आम चुनाव कराने का ऐलान किया गया है।
14 म्यांमार में हमला: म्यांमार में सैन्य हवाई हमले में एक अस्पताल तबाह हो गया, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई।



15 IND vs SA T20: टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में 51 रन से हरा दिया। यह भारत की घर में अब तक की सबसे बड़ी हार है। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
16 IPL ऑक्शन: पृथ्वी शॉ को KKR ने अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं आगामी आईपीएल के लिए स्पिनर्स पर भारी बोली लगने का अनुमान है।
17 सिनेमा: अजय देवगन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने सिनेमाघरों में 15 दिन पूरे कर शानदार कलेक्शन किया है।
18 इंडिगो का मुआवजा: इंडिगो एयरलाइंस ने घोषणा की है कि हवाई अड्डे पर लंबे समय तक फंसे यात्रियों को ₹$10,000$ तक का मुआवजा मिलेगा।
19 ISRO का मिशन: श्रीहरिकोटा से 6.5$ टन वजनी ब्लू-बर्ड-6 लॉन्च किया जाएगा, जो भारत-अमेरिका अंतरिक्ष सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
20 योगी सरकार का ‘कन्यादान’: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 138 बेटियों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया, जिसमें मुस्लिम जोड़ों का निकाह मौलवियों द्वारा कराया गया।
21 सिर्फ भारत नहीं इन देशों पर भी मैक्सिको ने लगाया टैरिफ, किस देश को ज्यादा नुकसान?

22 ऑक्शन में पृथ्वी शॉ को KKR ने खरीदा! इतने करोड़ की बोली लगाकर RCB और लखनऊ को पछाड़ा।
23 ‘धुरंधर’ ने सैकड़ों रिकॉर्ड तोड़े लेकिन इन 11 फिल्मों को छू भी नहीं पाई
24 मुकेश सहनी का बड़ा बयान, ‘जब भी बनूंगा, डिप्टी CM…’ नीतीश कुमार का जिक्र कर क्या कह दिया?
25 झूठ निकली सारी खबर, आसानी से देख पाएंगे 2026 टी20 वर्ल्ड कप के मैच; ICC और Jio Star का आया बयान।
26 क्या होता है बर्थ टूरिज्म, जिसे रोकने का दावा कर रहे डोनाल्ड ट्रंप?
27 तेरे इश्क में’ के थिएटर्स में बीते शानदार 15 दिन, जानें आज कितना किया कलेक्शन।
28 IPL 2026 में इन 5 स्पिनर्स पर लग सकती है करोड़ों की बोली, इस भारतीय पर लगेगी 20 करोड़ की बोली!
29 क्रूरता से जलाकर उखाड़े गए थे रामगोपाल के नाखून, आरोपी सरफराज को सुनाई फांसी की सजा।
30 UP BJP की किसे मिलेगी कमान, रेस में 6 नाम; देखें किसका पलड़ा भारी
31 सालभर के लिए हवाई किराये को कंट्रोल नहीं कर सकते…’, संसद में बोले उड्डयन मंत्री
32 लोकसभा में अमित शाह ने किसकी मौज ली? राहुल गांधी से अडानी मिले तो क्या हुआ?:
33 UP के 75 जिलों में घुसपैठियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन टॉर्च’ तेज।
34 वाह 11 छक्के, 9 चौके और 125 रन… कौन हैं सलिल अरोड़ा, IPL नीलामी से पहले उड़ाया गर्दा।
35 मात्र 95 गेंद 171 रन और छक्के ही छक्के… वैभव की रिकॉर्डधारी पारी से UAE का दम निकला।
36 2500 करोड़ का ‘बाहुबली’, अब दागेगा 120 KM वाले रॉकेट, ‘पिनाक’ की दीवानी दुनिया।
37 पंकज चौधरी कौन हैं? यूपी बीजेपी के अगले अध्यक्ष की रेस में नाम, घर भी गए थे PM
38 बंदूक की गूंज थमी, अब गूंजेगा निशाने का कमाल, सरेंडर माओवादी खेलेंगे नया खेल।
39 नाम ‘ब्रह्मोस’, कीमत 15 करोड़, बाबा भारती के सुल्तान से भी सुंदर है घोड़ा
वैभव सूर्यवंशी को बच्चा समझ रहे थे यूएई वाले… मार मारकर भूत बना दिया
40 मारुति दे रही 2 लाख से ज्यादा छूट, ऑल्टो से विटारा तक कितनी सस्ती गाडी।
41 कालकाजी से दिल दहला देने वाली खबर, एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने की खुदकुशी।
42 हिमाचल में जमने लगा बहता पानी:मैदानी इलाकों में कोहरे से बढ़ी ठंड; 8 शहरों में पारा 3°C से नीचे गिरा, 13-14 को बारिश-बर्फबारी।
43 इंडिगो बोला-‘ज्यादा परेशान’ हुए यात्रियों को जनवरी में मुआवजा देंगे:3-5 दिसंबर में एयरपोर्ट पर फंसे पैसेंजर्स की पहचान कर रहे, ₹500 करोड़ कंपनसेशन बजट।
44 जुबीन गर्ग केस, 2500 पेज की चार्जशीट दाखिल:सिंगापुर फेस्टिवल आयोजक श्यामकानु और 3 अन्य पर हत्या का आरोप, 19 सितंबर को सिंगर की मौत हुई थी।
==============================








