एसओजी का बड़ा एक्शन- फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने वाली असिस्टेंट फायर ऑफिसर गिरफ्तार


जयपुर, 19 दिसंबर। राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी नौकरी हासिल करने के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। एसओजी ने जयपुर के मालवीय नगर जोन में तैनात महिला असिस्टेंट फायर ऑफिसर सोबिया सैयद को गुरुवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोप है कि सोबिया ने एक ही शैक्षणिक सत्र में दो अलग-अलग राज्यों के संस्थानों से ‘रेगुलर’ मोड में डिग्री और डिप्लोमा हासिल कर कर्मचारी चयन बोर्ड को गुमराह किया।


900 किलोमीटर दूर दो शहरों में एक साथ ‘हाजिरी’
एडीजी (SOG) विशाल बंसल और डीआईजी परिस देशमुख ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सोबिया ने साल 2021 की फायर भर्ती परीक्षा में धांधली की थी। जांच में सामने आया कि:


कोटा (राजस्थान): सोबिया ने राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी से रेगुलर बी.टेक किया।
नागपुर (महाराष्ट्र): उसी दौरान उसने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग (NIFSE) से रेगुलर फायर सेफ्टी डिप्लोमा भी प्राप्त किया।
झुंझुनूं (राजस्थान): उसी शैक्षणिक सत्र में सिंघानिया यूनिवर्सिटी से भी एक अन्य डिप्लोमा हासिल किया गया। हैरानी की बात यह है कि कोटा और नागपुर के बीच करीब 900 किलोमीटर की दूरी है, ऐसे में एक ही समय पर दोनों जगहों से ‘रेगुलर’ छात्र के रूप में पढ़ाई करना असंभव था।
चयन बोर्ड को गुमराह कर 3 साल से कर रही थी नौकरी
सोबिया ने नागपुर से प्राप्त फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कर्मचारी चयन बोर्ड और स्वायत्त शासन विभाग को धोखे में रखकर साल 2022 में जॉइनिंग हासिल कर ली थी। वह पिछले 3 साल से जयपुर नगर निगम के मालवीय नगर जोन में पदस्थापित थी। एसओजी की टीम अब इस मामले में शामिल यूनिवर्सिटी संचालकों और अन्य बिचौलियों की भूमिका की जांच कर रही है। एसओजी अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में अन्य फर्जी नियुक्तियों के खुलासे भी हो सकते हैं।
=================








