मनरेगा विवाद को लेकर बीकानेर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर कहा- “गरीबों के हितों पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं


बीकानेर, 22 दिसंबर। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलने और कथित तौर पर इस योजना को धीरे-धीरे बंद करने की तैयारी के विरोध में आज बीकानेर कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर अपनी ताकत दिखाई। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, शहर और देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से गांधी पार्क से जिला कलेक्टर कार्यालय तक विशाल पैदल मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी की।
“मनरेगा को बंद करने का मंसूबा सफल नहीं होने देंगे”


बीकानेर शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीबों और मजदूरों के उत्थान के लिए चल रही इस योजना को खत्म करना है। मेघवाल ने कहा कि “भाजपा हमेशा से जनविरोधी रही है और अब वह गरीबों के हक पर चाबुक चला रही है। कांग्रेस इसे किसी भी हाल में सफल नहीं होने देगी और जरूरत पड़ने पर बड़ा जनांदोलन खड़ा करेगी।”


किसान और गांव विरोधी होने का आरोप
देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने भाजपा सरकार को ‘गांव और किसान विरोधी’ करार दिया। उन्होंने काले कृषि कानूनों का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह किसानों ने सरकार को झुकने पर मजबूर किया था, उसी तरह मनरेगा के मुद्दे पर भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। सियाग ने चेतावनी दी कि मनरेगा की आड़ में ग्रामीण गरीबों के हितों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकार को यह विवादित बिल वापस लेना ही होगा।
महापुरुषों के नाम से छेड़छाड़ का मुद्दा
पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि भाजपा का अपना कोई काम गिनाने लायक नहीं है, इसलिए वह भारतीय इतिहास और महापुरुषों के नाम से छेड़छाड़ कर योजनाओं को अपना नाम देने की राजनीति कर रही है। वहीं, पीसीसी सदस्य यशपाल गहलोत और लूणकरणसर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र मुंड ने भी इसे आमजन के हितों पर हमला बताते हुए संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया।
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल के अनुसार, पैदल मार्च के बाद कांग्रेस के एक शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ, गजेंद्र सिंह सांखला, शिवलाल गोदारा, कन्हैयालाल कल्ला और बड़ी संख्या में ब्लॉक अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया टीम ने भाग लिया। सोशल मीडिया प्रभारी अकरम अली ने बताया कि प्रदर्शन में महिला कांग्रेस और अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।








