शहरी समस्या समाधान शिविर: बीकानेर विकास प्राधिकरण ने चार दिनों में जारी किए 440 पट्टे, आमजन को मिली बड़ी राहत


बीकानेर, 22 दिसम्बर। शहरवासियों की आवासीय समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आयोजित ‘शहरी समस्या समाधान शिविर’ सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) द्वारा संचालित इस विशेष शिविर के पिछले चार दिनों के आंकड़ों ने प्रशासन की सक्रियता को दर्शाया है। प्राधिकरण ने अब तक कुल 440 पट्टे जारी कर आमजन को उनके आशियाने का मालिकाना हक प्रदान किया है। पट्टों के अलावा अन्य राजस्व और तकनीकी कार्यों में भी तेजी देखी गई है, जिससे लंबे समय से लंबित फाइलों का निपटारा हो रहा है।


शिविर के दौरान न केवल पट्टे, बल्कि संपत्ति से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मौके पर ही जारी किए गए। प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन चार दिनों में 44 नामान्तरण पत्र, 9 लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, और 23 आवंटन पत्र जारी किए गए। इसके साथ ही, 8 लीज होल्ड संपत्तियों को फ्री होल्ड में बदला गया और 18 आवेदकों को भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। प्रशासन ने उप-विभाजन, पुनर्गठन और भू-उपयोग परिवर्तन जैसे जटिल मामलों में भी त्वरित आदेश जारी कर राहत पहुंचाई है।


शिविर की सफलता का श्रेय प्रभावी मॉनिटरिंग और हेल्प डेस्क को दिया जा रहा है। शिविर प्रभारी उपायुक्त कुणाल राहड़ और उपायुक्त ऋषि सुधांशु पाण्डेय स्वयं हेल्प डेस्क के माध्यम से नागरिकों की शंकाओं का समाधान कर रहे हैं। इस दौरान तहसीलदार महेंद्र सिंह रतनू, आकांक्षा गोदारा सहित ललित कुमार ओझा, वन्दना शर्मा और अन्य अधिकारी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ‘सरलीकरण’ है, ताकि आम आदमी को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें और उनके काम पारदर्शी तरीके से पूरे हों।








