इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में ‘रामानुजन दिवस’ का आयोजन


विशेषज्ञों ने बताया आधुनिक तकनीक और AI में गणित का महत्व


बीकानेर, 22 दिसम्बर। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ECB) के परिसर में सोमवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की स्मृति में ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ शैक्षणिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और शोधार्थियों के बीच शिक्षा, अनुसंधान तथा दैनिक जीवन में गणित की महत्ता और इसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों को उजागर करना रहा। कार्यक्रम में शिक्षाविदों ने आधुनिक युग की उभरती तकनीकों जैसे डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में गणित की अपरिहार्य भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।


समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात गणितज्ञ डॉ. अमित गौर रहे। कार्यक्रम में बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (BTU) के कुलपति डॉ. अखिल रंजन गर्ग, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव जैन और रजिस्ट्रार एवं गणित के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अमित सोनी की गरिमामयी उपस्थिति रही। वक्ताओं ने रामानुजन के जीवन संघर्ष और उनके द्वारा गणित के क्षेत्र में दिए गए वैश्विक योगदान को याद करते हुए युवाओं को शोध की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
अकादमिक सत्र के दौरान डॉ. अमित गौर, डॉ. अमित सोनी, डॉ. राधा माथुर और शोधार्थी कमलेश ने अपने विचारोत्तेजक व्याख्यान प्रस्तुत किए। मुख्य वक्ता डॉ. अमित गौर ने रेखांकित किया कि गणित केवल विज्ञान और इंजीनियरिंग की आधारशिला ही नहीं है, बल्कि यह आधुनिक युग के डेटा एनालिटिक्स और एआई (AI) का मुख्य इंजन है। उन्होंने बताया कि हमारे रोज़मर्रा के निर्णय और जटिल तकनीकी समाधान गणितीय गणनाओं पर ही आधारित होते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रेखा स्वामी द्वारा किया गया।








