मकाऊ में बीकानेर का डंका: वेथोनिक फाइनेंशियल सर्विसेज को मिला ‘कमोडिटी किंग’ अवॉर्ड


बीकानेर/मकाऊ, 23 दिसंबर। राजस्थान के बीकानेर की वित्तीय संस्था वेथोनिक फाइनेंशियल सर्विसेज (Vethonic Financial Services) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रोशन किया है। मकाऊ में आयोजित प्रतिष्ठित ‘एंजेल वन इलीट समिट 2025’ में कंपनी को ‘कमोडिटी किंग’ अवॉर्ड से नवाजा गया है। यह पुरस्कार कंपनी के उत्कृष्ट प्रदर्शन, बाजार में पकड़ और ग्राहकों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए दिया गया है।


दिग्गज हस्तियों के हाथों मिला सम्मान
यह गौरवशाली सम्मान वेथोनिक फाइनेंशियल सर्विसेज को एंजेल वन के ग्रुप सीईओ अम्बरीश केंघे और चीफ बिजनेस ऑफिसर निशांत जैन द्वारा प्रदान किया गया। इस खास मौके पर कंपनी के सीएमडी दिनेश ठक्कर भी मौजूद रहे। समारोह को संबोधित करते हुए निशांत जैन ने वेथोनिक की सराहना की और कहा कि कंपनी ने न केवल कमोडिटी बल्कि इक्विटी, म्यूचुअल फंड और इंश्योरेंस जैसे क्षेत्रों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है।


ग्राहकों का भरोसा और पारदर्शिता है सफलता का राज
पुरस्कार ग्रहण करने के बाद वेथोनिक के फाउंडर एवं सीईओ पीयूष शंगारी ने इस सफलता का श्रेय अपनी टीम की मेहनत और 33,000 से अधिक ग्राहकों के विश्वास को दिया। शंगारी ने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल निवेश कराना नहीं, बल्कि पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ निवेशकों को सही दिशा दिखाना है। यह अवॉर्ड हमें भविष्य में और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रेरित करेगा।”
33,000 ग्राहकों का विशाल परिवार
वर्तमान में वेथोनिक फाइनेंशियल सर्विसेज निवेशकों को दीर्घकालिक संपत्ति निर्माण (Wealth Creation) के लिए जागरूक करने में जुटी है। कंपनी का मुख्य फोकस वित्तीय साक्षरता बढ़ाना है, ताकि आम निवेशक सुरक्षित और लाभदायक निवेश के रास्तों को समझ सकें। मकाऊ में मिला यह अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार बीकानेर के व्यापारिक जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
==================








