मेघवाल समाज का 20वां सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 28 जनवरी को, ‘भावना अवार्ड’ से सम्मानित होंगी होनहार बेटियाँ


बीकानेर, 24 दिसंबर। भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को आयोजित की गई, जिसमें समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़े निर्णय लिए गए। बैठक में आगामी 28 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले मेघवाल समाज के 20वें सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की रूपरेखा तैयार की गई। ट्रस्ट के सदस्य श्री रविशेखर मेघवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं और ट्रस्ट के आगामी लक्ष्यों की जानकारी साझा की।


इस वर्ष भी समारोह का मुख्य आकर्षण ‘भावना अवार्ड’ रहेगा, जिसके तहत समाज की प्रतिभावान छात्राओं को बड़े स्तर पर प्रोत्साहित किया जाएगा। श्री रविशेखर ने बताया कि राजस्थान स्तर पर कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं, जिला टॉपर्स और कनोडिया कॉलेज, जयपुर की टॉपर छात्रा को 51,000 रुपये की नकद राशि, स्मृति चिह्न और शॉल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, कक्षा 10वीं में 80% और 12वीं में 75% से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को भी प्रशंसा पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा।


सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। ट्रस्ट ने स्पष्ट किया है कि विवाह योग्य युवक की आयु 21 वर्ष और युवती की आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है। इच्छुक परिवार 10 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ वर-वधु का जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र और वधु के बैंक खाते की जानकारी जैसे आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा।
बैठक में मांगीलाल मेघवाल, दुर्गादत्त मेघवाल, पप्पूराम पंवार सहित कार्यकारिणी के अन्य प्रमुख सदस्य अमित मेघवाल, मोतीलाल परिहार और विक्रम राजपुरोहित उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने एक स्वर में आयोजन को भव्य बनाने और अधिक से अधिक परिवारों को इस सामाजिक सरोकार से जोड़ने का संकल्प लिया।








