पीबीएम और एसएसबी अस्पताल में गूंजी सुशासन की शपथ


स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि


बीकानेर, 25 दिसंबर। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को सरदार पटेल (एसपी) मेडिकल कॉलेज और उससे संबद्ध अस्पतालों में ‘सुशासन दिवस’ गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में आयोजित मुख्य समारोह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (एसएसबी) के प्रांगण में संपन्न हुआ, जहाँ चिकित्सा जगत से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने बेहतर लोकसेवा का संकल्प लिया।


पुष्पांजलि और श्रद्धासुमन अर्पित
कार्यक्रम की शुरुआत में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार, पीबीएम अधीक्षक डॉ. बीसी घीया और एसएसबी अधीक्षक डॉ. संजीव बुरी ने वाजपेयी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सुशासन का प्रणेता बताया। वक्ताओं ने कहा कि उनके द्वारा स्थापित उच्च नैतिक मूल्य आज भी प्रशासन और चिकित्सा सेवा के लिए मार्गदर्शक हैं।
सेवा, सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता का संकल्प
पुष्पांजलि कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित चिकित्सकों, नर्सिंग अधिकारियों और अन्य स्टाफ सदस्यों को सुशासन की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सभी कार्मिकों ने निम्नलिखित मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता: कार्यों में पूर्ण शुचिता और ईमानदारी बनाए रखना।
त्वरित निस्तारण: मरीजों और आमजन की समस्याओं का बिना विलंब समाधान करना।
नवाचार और सुशासन: आधुनिक तकनीक और नवाचारों के माध्यम से बेहतर लोकसेवा प्रदान करना।
चिकित्सा जगत की रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर एसपी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पीबीएम अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (एसएसबी) और अन्य इकाइयों के विभागाध्यक्ष, रेजिडेंट डॉक्टर्स और प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि चिकित्सा क्षेत्र में संवेदनशीलता और सुशासन ही मरीजों की सबसे बड़ी सेवा है।








