10वीं की छात्रा से साल भर तक दरिंदगी; ब्लैकमेलिंग और रेप का तब खुला राज जब किशोरी हुई गर्भवती


गाजियाबाद, 25 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से रूह कंपा देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ विजयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 10वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के साथ एक युवक द्वारा पिछले एक साल से यौन शोषण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने न केवल किशोरी के साथ दुष्कर्म किया, बल्कि वीडियो बनाकर उसे लगातार ब्लैकमेल भी करता रहा। घटना का खुलासा तब हुआ जब स्वास्थ्य खराब होने पर परिजनों को उसके गर्भवती होने की जानकारी मिली।


दोस्ती से शुरू हुई कहानी और कार में बनाया वीडियो
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, 16 वर्षीय पीड़िता एक सोसाइटी में अपने परिवार के साथ रहती है। कॉलेज आने-जाने के दौरान उसकी मुलाकात मयंक नामक युवक से हुई थी। आरोप है कि मयंक ने पहले उसे दोस्ती के जाल में फंसाया और फिर बहला-फुसलाकर एक दिन मिलने बुलाया।
पहली वारदात: आरोपी ने धोखे से छात्रा को अपनी कार में बिठाया और वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
ब्लैकमेलिंग का खेल: इस दौरान आरोपी ने चोरी-छिपे पूरी घटना का वीडियो बना लिया। इसके बाद जब भी छात्रा उससे दूरी बनाने की कोशिश करती, वह वीडियो को सोशल मीडिया और स्कूल के साथियों में वायरल करने की धमकी देकर उसे बुलाता और दुष्कर्म करता रहा।


बढ़ता वजन और पेट दर्द ने खोला खौफनाक राज
पिछले एक साल से जारी इस प्रताड़ना के कारण छात्रा का वजन तेजी से बढ़ने लगा। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन शुरुआती जांच में डॉक्टरों और परिजनों को लगा कि किशोरावस्था के दौरान होने वाले सामान्य शारीरिक बदलाव हैं। हालांकि, दवाइयों के बावजूद जब सुधार नहीं हुआ, तो खून की जांच कराई गई जिसमें हार्मोन असंतुलित पाए गए। असली सच्चाई तब सामने आई जब अचानक एक रात छात्रा के पेट में तेज दर्द उठा। आपातकालीन स्थिति में डॉक्टर के पास ले जाने पर अल्ट्रासाउंड और जांच में पता चला कि किशोरी प्रेग्नेंट है। यह सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। घर लौटने पर मां द्वारा कड़ाई से पूछने पर छात्रा फफक पड़ी और एक साल से झेली जा रही दरिंदगी की पूरी दास्तां बयां कर दी।
आरोपी मयंक गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई
पीड़ित परिवार ने तत्काल विजयनगर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। विजयनगर इंस्पेक्टर धर्मपाल ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर आरोपी मयंक के खिलाफ पॉक्सो (POCSO) एक्ट और दुष्कर्म की अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।








