घर में घुसकर महिला पर जानलेवा हमला, बीयर की बोतल से सिर फोड़ा; 7 नामजद


बीकानेर, 3 जनवरी । जिले के कोटगेट थाना क्षेत्र में देर रात घर में घुसकर एक महिला पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हमलावरों ने न केवल महिला के साथ मारपीट की, बल्कि बीयर की बोतलों से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़िता की गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


घटना बीते 30 दिसंबर की रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी समूह बनाकर आए और पीड़िता के घर के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। शोर सुनकर जब तक घरवाले कुछ समझ पाते, आरोपी जबरन घर के भीतर दाखिल हो गए और गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। वारदात के दौरान घर में मौजूद अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव कर किसी तरह महिला की जान बचाई।


सीसीटीवी तोड़ा और बोतलों से किया हमला
वारदात को अंजाम देने के तरीके से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने की नीयत से घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। उनके हाथों में हथियार थे और उन्होंने घर पर बीयर की बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। इसी दौरान एक बोतल सीधे महिला के सिर पर जा लगी, जिससे गहरा घाव हो गया और अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।
सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़िता की शिकायत पर कोटगेट थाना पुलिस ने समीर उर्फ शेरु, आजाद उर्फ कलवा, इरफान, माजिद, कार्तिक, जावेद और असलम पठान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 173(3) सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी हैं।
पुलिस जांच जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी है। हालांकि, घटना स्थल पर एफएसएल (FSL) टीम को नहीं बुलाया गया है, लेकिन जांच अधिकारी का कहना है कि उपलब्ध तकनीकी साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।








