बीकानेर के गौरव जागा का स्कूल नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में चयन, खेल जगत में खुशी की लहर


बीकानेर, 10 जनवरी । राजस्थान के खेल जगत से एक उत्साहजनक खबर सामने आई है, जहाँ मास्टर बच्ची फुटबॉल क्लब के होनहार खिलाड़ी गौरव जागा का चयन आगामी स्कूल नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट (अंडर-17) के लिए हुआ है। बीकानेर की प्रतिभा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से राष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय किया जा सकता है। गौरव के इस चयन से स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।


क्लब के सचिव भरत पुरोहित ने इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि गौरव जागा का हाल ही में राजकीय जोधपुर फुटबॉल अकादमी में चयन हुआ था। इसी अकादमी की टीम से बेहतर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अब पानीपत, हरियाणा में आयोजित होने वाली नेशनल अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की की है। गौरव की इस सफलता को उनके कड़े परिश्रम और तकनीकी कौशल का परिणाम माना जा रहा है।


मास्टर बच्ची फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सुनील बांठिया ने गौरव को बधाई देते हुए कहा कि यह क्लब के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने उल्लेख किया कि इससे पहले भी क्लब के कई बालक और बालिका खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। क्लब लगातार बीकानेर में फुटबॉल की नई पौध को सींचने का काम कर रहा है और यह चयन उसी दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।
इस सफलता पर खेल जगत की तमाम हस्तियों और क्लब के सदस्यों ने गौरव को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। शुभकामना प्रेषित करने वालों में शिवाजी आहूजा, बुंदेला सिंह, श्याम चुरा, त्रिभुवन ओझा, महावीर शर्मा, अशोक छंगाणी, रामजी सोनी, प्रेम जी पुरोहित (LIC), शिव कुमार व्यास, विनोद जागा, देवेंद्र पुरोहित, आशीष किराडू, अभिषेक, अनिल, दिनेश, राधे ओझा और प्रद्युमन ओझा सहित कई अन्य शामिल हैं।
आगामी आयोजन: महिला फुटबॉल को मिलेगा बढ़ावा
मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि मास्टर बच्ची फुटबॉल क्लब केवल वर्तमान उपलब्धियों तक सीमित नहीं है। क्लब द्वारा जल्द ही एक भव्य महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य क्षेत्र की बालिकाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें एक बेहतर मंच प्रदान करना है।








